चंबा : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के डलहौजी घूमने आए मुंबई के एक पर्यटक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को होटल में पर्यटक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे मेडिकल काॅलेज चंबा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच जारी है।