मुकेरियां (मोनिका भारद्वाज ): मुकेरियां शहर में दिनदिहाड़े बेख़ौफ यूबको द्वारा किए गए तीन हवाई फायर कर डाले। जिससे शहर वासी दहशतजदा हो गए। कल दोपहर करीब 4 बजे मेन बाजार में थाने वाली गली से आगे एक रायल फैशन स्टोर के बाहर तीन युवको द्वारा पहले दुकान पर पथराव किया और फिर के हवा में तीन राउंड हवा में फायर कर डाले। शहर में जगह-जगह पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हुए हैं। फिर बीबी शरेआम फायरिंग कर फरार होने में सफल हो गए। कल दोपहर करीब 4 बजे तीन युवक जो बाजार में रायल फैशन स्टोर पर गए वहां जा कर उन्होने दुकानदार विनोद कुमार को पुछा कि अली बुटीक कहां पर पड़ता है परंतु जब दुकानदार ने कहा कि उसको इसके बारे कुछ नहीं पता तो उक्त नौजवान पहले दुकानदार से बाहर चले गए परंतु फिर थोड़ी देर बाद आए एंव दुकान पर पत्थर मारे उपरंत दुकान के बाहर शरेआम बाजार में तीन हवाई राउंड हवाई फायर कर वहां से फरार हो गए। पुलिस युवको का पता लगाने के लिए सीसीटीवी की फूटेज खंगाल रही है। गोली चलाने वाले एक युवक की तस्वीर सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रही है। जिससे पुलिस का आरोपी युवको तक पहुँचना आसान हो जाएगा।