मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार रामसुभाग सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति ने साच व हिलोर प्रस्तावित विभिन्न परियोजनाओं के स्थलों का लिया जायजा

by

चम्बा : मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार रामसुभाग सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्य निदेशक ऊर्जा विभाग व प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद हरिकेश मीणा और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमऊर्जा शुभकरण सिंह ने पांगी घाटी के दौरे के दूसरे दिन साच में 900 किलो वाट लघु जल विद्युत परियोजना का दौरा कर मशीनरी का जायजा लिया व विद्युत उत्पादन को बढ़ाने के लिए सम्भावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने हिलौर में हिमऊर्जा विभाग के प्रस्तावित 400 किलो वाट के सौर ऊर्जा संयंत्र की साइट का दौरा कर निविदा प्रक्रिया में तेजी लाकर निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने का निर्देश
दिए। इस दौरान उन्होंने हिलोर में लोगों की समस्याएं को भी सुना। वहीं निदेशक ऊर्जा विभाग व प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद हरिकेश मीणा द्वारा एसजेवीएन द्वारा बनाई जा रही 287 मेगा वाट साच खास जल विद्युत परियोजना और 232 मेगा वाट पुर्थी जल विद्युत् परियोजना का दौरा किया गया इस दौरान एस.जे.वी.एन के अधिकारी भी उपस्थित रहे । उन्होंने पुर्थी लघु विद्युत परियोजना का दौरा कर मशीनरी का जायजा भी लिया।
इसके अतिरिक्त समिति के सदस्यों ने मिंधल मंदिर परिसर का दौरा किया गया व लोगों की समस्याएं सुनी उन्होंने मंदिर परिसर में बिजली व्यवस्था की जाँच की व परिसर में सोलर लाइटस लगवाने के निर्देश दिए।
दोपहर बाद समिति ने पुस्तकालय भवन किलाड़ में विभागीय अधिकारियों और बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन और एनएचपीसी के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। बैठक में प्रधान सलाहकार मुख्यमंत्री राम सुभाग सिंह ने एनएचपीसी विद्युत विभाग और बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन को आपसी समन्वयन स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घाटी में सड़क व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्राथमिकता रखी जाए। उन्होंने विभागों द्वारा घाटी में किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली।
इस दौरान आवासीय आयुक्त पांगी रितिका जिंदल, एसडीएम पांगी रमन घरसंगी, तहसीलदार पांगी शांता कुमार , मुख्य अभियंता विद्युत नार्थ जोन अजय गौतम, अधीक्षण अभियंता राजीव शर्मा, अधिशाषी अभियंता संतोष शर्मा, बीएमओ पांगी सुभाष ठाकुर, डीएफओ पांगी सचिन शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग दिनेश कुमार उपस्थित रहे ।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

हिमाचली, पंजाबी और बाॅलीबुड की चार संध्याओं में रहेगी धूम – तोरूल रवीश

बिलासपुर  – अतिरिक्त उपायुक्त तोरूल रवीश ने बताया कि राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में चार सांस्कृतिक संध्याएं 20, 21, 22 तथा 23 मार्च को आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा...
हिमाचल प्रदेश

सामान्य डियूटी सैनिक भर्ती प्रवेश परीक्षा स्थगित

ऊना : सैनिक सामान्य डियूटी, सोल्जर क्लर्क और स्टोर कीपर तकनीकी की भर्ती हेतु जिला बिलासपुर, हमीरपुर व ऊना के चयनित उम्मीदवारों के लिए 30 मई को आयोजित होने वाली सामान्य प्रवेश परीक्षा को...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

इंस्टाग्राम से फैलातीं थीं अपना जाल : जाल में फंसाने के बाद शिकार से लाखों रुपए की होती थी वसूली

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस ने ‘हुस्नपरियों’ के एक ऐसे गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है, जो इंस्‍टाग्राम सहित सोशल मीडिया के दूसरे प्‍लेटफार्म से अपना शिकार चुनती थीं. सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर दोस्‍ती के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सारी जिंदगी जिन्हें कोसते रहे, आज उन्हीं का किया स्वागत : भाजपा के पुराने नेताओं-कार्यकर्ताओं ने दिल पर पत्थर रख फूलों संग किया नए सदस्यों का वेलकम

एएम नाथ। हमीरपुर : ‘अपने होठों पर तबस्सुम को सजाए बैठे हैं। जख्म गहरे हैं मगर छिपाए बैठे हैं…।’ एक शायर की लिखी ये पक्तियां इतना समझाने के लिए काफी हैं कि दिल न...
Translate »
error: Content is protected !!