होशियारपुर, 14 मई: डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने बताया कि ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के अंतर्गत पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए एक ऐतिहासिक पहल की जा रही है। इसी कड़ी में 17 मई को मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान और नेशनल कन्वीनर आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल टांडा के गांव जलालपुर में आयोजित नशा मुक्ति यात्रा के अंतर्गत राज्य स्तरीय समागम में विशेष तौर पर शिरकत करेंगे। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में समागम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) निकास कुमार भी मौजूद थे।
बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को समागम से जुड़ी तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व अरविंद केजरीवाल 17 मई को सुबह 11 बजे जलालपुर स्थित सचिन पैलेस में लोगों को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक समागम को सफल बनाने हेतु प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी विभागों को उनकी ओर से किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और निर्देश दिए कि तैयारियों में किसी तरह की कोई कमी न छोड़ी जाए। इस मौके पर सहायक कमिश्नर ओएशी मंडल, एस.डी.एम होशियारपुर गुरसिमरनजीत कौर, एस.डी.एम दसूहा कंवलजीत सिंह, एस.डी.एम. हरबंस सिंह, आर.टी.ओ. संजीव कुमार, एस.पी मेजर सिंह, एस.पी नवनीत कौर गिल के अलावा अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।