‘मुझे गाली दी-पीड़िता बोली …पहलगाम हमले को लेकर मोहाली में कश्मीरी छात्रा के साथ बदसलूकी

by
मोहाली  :  जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में गु्स्सा उबाल पर है. इस बीच पंजाब के मोहाली में खरड़ में एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां स्टडी कर रही एक कश्मीरी छात्रा के साथ बदसलूकी की गई है. कश्मीरी छात्रा ने अपने साथ हुए गलत व्यवहार की आपबीती सुनाई. वहीं, छात्र नेता इशरप्रीत सिंह ने सिख समुदाय के सदस्यों के साथ कश्मीरी छात्रा से मुलाकात कर उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया।
            पीड़ित छात्रा ने बताया, ”पहले यूनिवर्सिटी कैंपस में लोगों ने मुझपर हमला किया था, मार रहे थे और गालियां दे रहे थे. यूनिवर्सिटी से हम कैसे भी जान बचाकर आ गए. कल शाम को हम कमरे में बैठे थे तो स्थानीय लोग आकर दरवाजा नॉक करते हुए गालियां देने लगे. वो कह रहे थे कि दरवाजा खोलो, तुमलोग टेररिस्ट हो. मेरी दोस्त भी वहां पर थी. हमलोग डर गए।
पीड़ित छात्रा ने सुनाई आपबीती
उन्होंने आगे बताया, ”हमलोगों ने इतना बोला कि हमने क्या किया, जिन्होंने किया उनसे जाकर पूछो. ये बात करने पर उन्होंने मेरी दोस्त के बाल पकड़े, उसका हाथ मरोड़ा और गालियां देने लग गए. हमारी चप्पलें भी वहीं पर रह गईं. हमलोग वहां से निकलकर आ गए. कल से हमलोग बाहर नहीं निकल पा रहे थे इस डर से कि वो लोग फिर ना आ जाएं. जो मरे हैं वो हमारे लिए मेहमान थे।
‘कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत एक 
उधर, छात्र नेता इशरप्रीत सिंह ने कहा, ”कश्मीर से मेरी बहन पढ़ने के लिए यहां आई है और एक कॉलेज में डिग्री ले रही है. जब कश्मीर में उन घटिया आतंकवादियों ने निहत्थों के ऊपर गोलियां बरसा करके उन्हें मार दिए तो मेरी बहन का भी दिल दुखा क्योंकि कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत एक है. बहुत सारे लोग चाहते हैं कि भारत के टुकड़े हो जाएं लेकिन भारत के टुकड़े हो नहीं सकते क्योंकि ये अखंड भारत है. एक बच्ची जो पंजाब में पढ़ रही है और जो भारत का हिस्सा है, उसका क्या कसूर है।
‘पंजाब आतंकवाद के बिल्कुल खिलाफ’
उन्होंने आगे कहा, ”ये वो पंजाब है जो सबकी इज्जत करता है. जिनका कसूर था उन्हें आप गोलियों से छलनी करो. आतंकवादियों का कोई धर्म और मजहब नहीं है. अगर किसी ने भी मेरी बहन की तरफ आंख उठाकर देखा तो वो ये समझ लेना कि इशरप्रीत की सगी बहन को छेड़ रहा है या तंग कर रहा है. वो सीधा मुझसे निपटेगा. पंजाब आतंकवाद के बिल्कुल खिलाफ है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

बरसात के मौसम में राहत तथा पुनर्वास कार्यों में नहीं बरतें कोताही : केवल पठानिया

विस के उपमुख्य सचेतक ने रैत में सुनीं लोगों की समस्याएं एएम नाथ। धर्मशाला/ शाहपुर 06 अगस्त। उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने शाहपुर उपमंडल के सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बरसात...
article-image
पंजाब

ओबेरलोडिड वाहनों पर कारवाई करवाने को लेकर लोक बचाओ, पिंड बचाओ संघर्ष समिति का शिष्ट मंडल ने आरटीए के सचिव को सौंपां ज्ञापन

गढ़शंकर। लोक बचाओ, पिंड बचाओ संघर्ष समिति (एरिया बीत) के एक शिष्ट मंडल ने अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सचिव आरटीए रविंदर सिंह के साथ उनके कार्यालय में बैठक कर उन्हें गांव...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भाजपा के 9 विधायकों ने नोटिस का उत्तर दिया : भाजपा के 9 विधायकों को अवमानना का नोटिस विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी द्वारा दिया गया था

शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सदन की अवमानना और आसन का अपमान करने के मामले में सोमवार को भाजपा के 9 विधायकों ने नोटिस का उत्तर दिया। आज दोपहर बाद सभी भाजपा विधायकों...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर, माहिलपुर व पालदी में होंगे प्रदेश स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट: ADC राहुल चाबा

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों व स्कूल-कालेजों प्रबंधकों के साथ बैठक कर टूर्नामेंट के सुचारु प्रबंध संबंधी दिए निर्देश होशियारपुर, 06 अक्टूबर: अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर...
Translate »
error: Content is protected !!