‘मुझे गाली दी-पीड़िता बोली …पहलगाम हमले को लेकर मोहाली में कश्मीरी छात्रा के साथ बदसलूकी

by
मोहाली  :  जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में गु्स्सा उबाल पर है. इस बीच पंजाब के मोहाली में खरड़ में एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां स्टडी कर रही एक कश्मीरी छात्रा के साथ बदसलूकी की गई है. कश्मीरी छात्रा ने अपने साथ हुए गलत व्यवहार की आपबीती सुनाई. वहीं, छात्र नेता इशरप्रीत सिंह ने सिख समुदाय के सदस्यों के साथ कश्मीरी छात्रा से मुलाकात कर उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया।
            पीड़ित छात्रा ने बताया, ”पहले यूनिवर्सिटी कैंपस में लोगों ने मुझपर हमला किया था, मार रहे थे और गालियां दे रहे थे. यूनिवर्सिटी से हम कैसे भी जान बचाकर आ गए. कल शाम को हम कमरे में बैठे थे तो स्थानीय लोग आकर दरवाजा नॉक करते हुए गालियां देने लगे. वो कह रहे थे कि दरवाजा खोलो, तुमलोग टेररिस्ट हो. मेरी दोस्त भी वहां पर थी. हमलोग डर गए।
पीड़ित छात्रा ने सुनाई आपबीती
उन्होंने आगे बताया, ”हमलोगों ने इतना बोला कि हमने क्या किया, जिन्होंने किया उनसे जाकर पूछो. ये बात करने पर उन्होंने मेरी दोस्त के बाल पकड़े, उसका हाथ मरोड़ा और गालियां देने लग गए. हमारी चप्पलें भी वहीं पर रह गईं. हमलोग वहां से निकलकर आ गए. कल से हमलोग बाहर नहीं निकल पा रहे थे इस डर से कि वो लोग फिर ना आ जाएं. जो मरे हैं वो हमारे लिए मेहमान थे।
‘कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत एक 
उधर, छात्र नेता इशरप्रीत सिंह ने कहा, ”कश्मीर से मेरी बहन पढ़ने के लिए यहां आई है और एक कॉलेज में डिग्री ले रही है. जब कश्मीर में उन घटिया आतंकवादियों ने निहत्थों के ऊपर गोलियां बरसा करके उन्हें मार दिए तो मेरी बहन का भी दिल दुखा क्योंकि कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत एक है. बहुत सारे लोग चाहते हैं कि भारत के टुकड़े हो जाएं लेकिन भारत के टुकड़े हो नहीं सकते क्योंकि ये अखंड भारत है. एक बच्ची जो पंजाब में पढ़ रही है और जो भारत का हिस्सा है, उसका क्या कसूर है।
‘पंजाब आतंकवाद के बिल्कुल खिलाफ’
उन्होंने आगे कहा, ”ये वो पंजाब है जो सबकी इज्जत करता है. जिनका कसूर था उन्हें आप गोलियों से छलनी करो. आतंकवादियों का कोई धर्म और मजहब नहीं है. अगर किसी ने भी मेरी बहन की तरफ आंख उठाकर देखा तो वो ये समझ लेना कि इशरप्रीत की सगी बहन को छेड़ रहा है या तंग कर रहा है. वो सीधा मुझसे निपटेगा. पंजाब आतंकवाद के बिल्कुल खिलाफ है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्यसभा चुनाव में पैसों के लेनदेन में चैतन्य शर्मा के पिता की याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्यसभा में पैसों के लेनदेन मामले में गगरेट से पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा और हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा पर बालूगंज थाने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सरकार प्रदेश के लोगों की सुविधा और निगरानी व्यवस्था के लिए विभिन्न विभागों में बड़े पैमाने पर ड्रोन सक्षम शासन शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू

शिमला : राज्य सचिवालय में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की बैठक की मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार प्रदेश के लोगों की सुविधा और निगरानी व्यवस्था...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सर्वखाप समाज खून की बलि देने के लिए तैयार , हमारी बेटियों को आंखें दिखाने कोशिश की तो इनकी आंखें नोंच लेंगे : मांगेराम त्यागी

मुजफ्फरनगर : महिला पहलवानों के समर्थन में आज मुजफ्फरनगर के सोरम में सर्वखाप की पंचायत में सर्वखाप चौधरी मंच से केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। इस दौरान त्यागी, ब्राह्मण, भूमिहार समाज के अध्यक्ष मांगेराम...
article-image
पंजाब

एक्विटास 2024′ में गायकों ने दर्शकों का किया मनोरंजन : पंजाब यूनिवर्सिटी रिजनल सेंटर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कानून उत्सव का दूसरा दिन

होशियारपुर।   तीन दिवसीय नेशनल लॉ फेस्ट ‘एक्विटास 2024’ की पहली शाम (गुरुवार की शाम) को एमएच1 रात एक बड़ा आकर्षण रहा। गायकों हार्वी संधू, फिरोज खान और सुखविंदर सुखी ने अपने गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राष्ट्रीय कानून सह सांस्कृतिक उत्सव, एक्विटास’2024 के...
Translate »
error: Content is protected !!