सरकार ने बिठाई स्पैशल जांच कमेटी
चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी 142 करोड़ के ग्रांट वितरण मामले में जांच के घेरे में आ गए हैं। इस ग्रांट को सिर्फ रूपनगर जिले में ही बांटा गया जबकि 60 प्रतिशत ग्रांट चन्नी के विस क्षेत्र चमकौर साहिब में वितरित हुई है।
इस ग्रांट का इस्तेमाल कहां पर किया गया है, की जांच के लिए सीएम भगवंत मान की सरकार ने स्पैशल जांच कमेटी बना दी है।
पंजाब निर्माण प्रोग्राम के तहत सरकार को यह 142 करोड़ की ग्रांट मिली थी। जिसे चमकौर साहिब, श्री आनंदपुर साहिब और रोपड़ में बांट दिया गया। ‘आप’ सरकार की बनाई जांच टीम ने तीनों जगह के ब्लॉक डेवलपमेंट एवं पंचायत अफसर ऑफिस का रिकॉर्ड कब्जे में ले लिया है।
मुश्किलें बढ़ीं : 142 करोड़ के ग्रांट वितरण मामले में जांच के घेरे में पूर्व सीएम चन्नी
Jul 14, 2022