मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 20 : जहरीली शराब की घटना की जाँच के लिए एडीजीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय एसआईटी का गठन

by

चंडीगढ़ :  पंजाब के संगरूर में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 20 हो गई है। इस बीच, घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

वहीं 11 लोगों का पटियाला के राजिंदरा अस्पताल और छह लोगों का संगरूर के सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। संगरूर के सिविल सर्जन कृपाल सिंह ने शनिवार को बताया कि इस घटना में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है।

अधिकारियों ने बताया कि दिड़बा और सुनाम ब्लॉक के गुजरां, टिब्बी रविदासपुरा और ढंडोली खुर्द गांवों से लोगों की मौत होने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और आबकारी अधिनियम के तहत मामला पहले ही दर्ज किया जा चुका है। पुलिस ने शनिवार को कहा कि पूरे मामले में साठगांठ का पता लगाने के सिलसिले में पेशेवर और वैज्ञानिक तरीके से जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।  एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) गुरिंदर सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में चार सदस्यीय एसआईटी जांच की निगरानी करेगी। उप महानिरीक्षक (पटियाला रेंज) हरचरण भुल्लर, संगरूर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरताज चहल और अतिरिक्त आयुक्त (आबकारी) नरेश दुबे एसआईटी का हिस्सा होंगे। पुलिस ने कहा, “एसआईटी साजिश की तह तक जाएगी। इसमें शामिल पाए गए किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी को 100 दिनों मे एक करोड रुपए की अतिरिक्त आय

ऊना: प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी में चिंतपूर्णी ट्रस्ट एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पहल से शुरू हुई सुगम दर्शन प्रणाली से मंदिर ट्रस्ट को 100 दिनों मे एक करोड रुपए की अतिरिक्त...
article-image
पंजाब

* माहिलपुर पुलिस की ओर से विभिन्न जगहों पर विशेष नाकाबंदी के दौरान 45 ग्राम चिटा नशीला पदार्थ और 55 नशीली गोलियां की बरामद

*सब-इंस्पेक्टर रमनदीप कौर और उनकी पुलिस पार्टी द्वारा चिटा नशीला पदार्थ बरामद किया गया *एएसआई गुरनेक सिंह और उनकी टीम द्वारा नशीली गोलियां बरामद की गईं। होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : पंजाब सरकार के निर्देशानुसार शरारती...
article-image
पंजाब

संविधान में बाबा साहेब हमें अधिकार ना देते तो हमारी हालत पहले से बदतर होती : बंगा

गढ़श्ंकर। श्री गुरू रविदास वैल्फेयर स्र्पोटस कलब चूहड़पुर दुारा संविधान के निर्माता भारत रत्न डा. भीम राव अंबेडकर के जन्म दिवस को समर्पित समागम करवाया गया। जिसमें मान सम्मान व बराबरता और अधिकारों के...
article-image
पंजाब

सरकारी स्कूल पद्दी सूरा सिंह : स्कूल में ऐडोलेसैस एजुकेशन प्रोग्राम के तहत करवाई वर्कशाप

गढ़शंकर। गांव पद्दी सूरा सिंह के सरकारी सीनियर सैकेंडरी समार्ट स्कूल में एक दिवसीय ऐडोलेसैस एजुकेशन प्रोग्राम के तहत वर्कशाप आयोजित की गई। जिसमें गढ़शंकर तहसील के पांच शैक्षणिक ब्लाकों को अलग-अलग मिडल, हाई...
Translate »
error: Content is protected !!