गढ़शंकर : गांव सीहवां में माता मनसा देवी के मदिर के पीछे मिले शव की पहचान हो गई है। उक्त युवक हिमाचल के गांव धनपुर का निकला और पुलिस ने परिवारिक सदस्यों के बयानों पर धारा 174 की कारवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव वारिसों को सौंप दिया। उक्त मृतक युवक की पहचान हिमाचल प्रदेश के थाना हरोली के अंतर्गत पड़ते गांव धनपुर का नरिंदर कुमार उर्फ़ बिंदी पुत्र सुरिंदर सिंह (30) के तौर पर हुई।
मृतक युवक के पिता सुरिंदर कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दो दिन पहले काम के लिए नरिंदर कुमार गया था। लेकिन जब वह वापिस नहीं आया तो हमने तलाश की और नरिंदर कुमार का शव गांव सीहवां में माता के मदिर के पीछे मिला। उसके नाक में से पानी निकल रहा था। लगता उसने कोई जहरीली चीज खाई होगी। एएसआई वासदेव ने बताया के मृतक के पिता के बयानों के पर करवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवा शव वारिसों को सौंप दिया। अगली कारवाई पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर कर दी जाएगी।
मृतक युवक के पहचान हिमाचल के गांव धनपुर के नरिंदर कुमार बिंदी के तौर पर हुई
Jun 21, 2024