उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा के नेतृत्व में शहर के सभी क्षेत्रों में होगा रिकार्डतोड़ विकास: सुरिंदर कुमार शिंदा
होशियारपुर : नगर निगम के मेयर सुरिंदर कुमार शिंदा ने स्थानीय सिटी सैंटर से सडक़ के कार्य की शुरुआत करवाते हुए कहा कि शहर की यह मुख्य सडक़ का कार्य 14.05 लाख रुपए की लागत से कुछ ही दिनों में मुकम्मल होने के बाद लोगों को यातायात के लिए आसानी होगी।
सडक़ के कार्य की शुरुआत करवाते हुए मेयर ने कहा कि उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा के नेतृत्व में शहर के सभी क्षेत्रों में रिकार्डतोड़ विकास होगा। उन्होंने बताया कि उद्योग मंत्री ने पिछले चार वर्षों के दौरान होशियारपुर के हर एक वार्ड में लोगों की सुविधा के मुताबिक बेमिसाल विकास कार्य करवाएं हैं व इस कड़ी को पूरी रफ्तार से आगे भी जारी रखते हुए भविष्य में शेष विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर मुकम्मल करवाय जाएगा। इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रणजीत चौधरी, चेयरमैन फाइनांस कमेटी बलविंदर कुमार बिंदी, पार्षद मुकेश मल्ल, पूर्व पार्षद कमल कटारिया, मंजीत सिंह, शाम सुंदर शर्मा, शादी लाल आदि मौजूद थे।