मेरा मामा DSP : ट्रैफिक चेकिंग के दौरान महिला ने किया हंगामा

by

 जालंधर : पंजाब के जालंधर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को उस समय माहौल गर्म हो गया, जब ट्रैफिक पुलिस की रूटीन चेकिंग के दौरान एक महिला ने अचानक हंगामा कर दिया। पुलिस द्वारा कार रोकने के कुछ ही देर बाद इलाके में भीड़ इकट्ठा हो गई और करीब 10 मिनट तक यातायात भी प्रभावित रहा।।        जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस रोज की तरह वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान अधिकारियों ने एक महिला की कार को रोक दिया। पुलिस कार की तलाशी ले ही रही थी कि पास खड़ा एक युवक मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। महिला ने जैसे ही उसे रिकॉर्डिंग करते देखा, वह गुस्से में चिल्लाने लगी और वीडियो बनाने पर ऐतराज जताया।

महिला के आरोप और धमकी :  गुस्से में महिला ने युवक पर आरोप लगाया कि वह उसकी इज्जत खराब कर रहा है। उसने कहा कि बिना वजह वीडियो बनाना गलत है और वह कोई अपराधी या नशा तस्कर नहीं है कि उसे इस तरह रोका जाए। इतना ही नहीं, महिला ने युवक को धमकी देते हुए कहा कि उसका मामा डीएसपी है और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। यह सुनकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए।

शांत होकर युवक ने दिया जवाब : युवक ने शांति से जवाब देते हुए कहा कि चाहे कोई रिश्तेदार कितना भी बड़ा अधिकारी क्यों न हो, पुलिस चेकिंग सबके लिए एक समान है। उसने रिकॉर्डिंग को अपनी सुरक्षा का तरीका बताया ताकि बाद में उस पर कोई गलत आरोप न लगाया जा सके। युवक पूरे समय शांत तौर से अपने पक्ष पर अड़ा रहा।

जीआरपी पुलिसकर्मी भी मौजूद : वीडियो में नजर आया कि कार में जीआरपी का एक पुलिसकर्मी भी बैठा था। वह बार-बार महिला को शांत रहने और कार में बैठने की सलाह देता रहा। महिला का दावा था कि वह पुलिसकर्मी को जानती है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग रोकने से साफ इनकार कर दिया और अपनी कार्रवाई जारी रखी।

 हंगामा चला 10 मिनट  :  करीब 10 मिनट तक महिला, युवक और पुलिस के बीच बहस होती रही। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और कई लोग मोबाइल निकालकर घटना की रिकॉर्डिंग करने लगे। आखिरकार पुलिस ने महिला को समझाकर कार में बैठाया और चेकिंग पूरी की।

वायरल हुआ वीडियो :  घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है। लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए, जबकि कुछ लोग महिला के व्यवहार पर नाराजगी जता रहे हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

विद्या मंदिर स्कूल के वॉलीबॉल खिलाड़ियों को ट्रैक सूट देकर स्कूल खेल विकास कमेटी के प्रधान कुलदीप सिंह ने किया सम्मानित।

 होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : ज़िला शिक्षा अधिकारी ललिता अरोड़ा तथा खेल कॉर्डिनेटर  जगजीत सिंह की देखरेख में वर्ष 2023-2024 तथा 2024-2025 के खेल इनाम वितरण समारोह स. स. स. बागपुर सतौर में करवाया गया। इसमें विद्या...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

वोटर कार्ड-आधार का युग खत्म : अब नागरिक कार्ड में होगा सब काम!

नई दिल्ली।  भारत सरकार नागरिक कार्ड लॉन्च कर रही है, जो एक साथ वोटर आईडी और आधार कार्ड का काम करेगा। इसे नागरिकों की पहचान और नागरिकता के प्रमाण के रूप में इस्तेमाल किया...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

दिल्ली में बन सकती थी आप की सरकार !…. अगर इन 14 सीटों पर कांग्रेस ने ना बिगाड़ा होता खेल?

दिल्ली में आम आदमी पाटी  के लिए कांग्रेस पार्टी हार की गुनहगार बनती दिख रही है। 70 में से कम से कम 14 सीटें हैं, जहां कांग्रेस के उम्मीदवारों को जितने वोट मिले हैं,...
article-image
पंजाब

 पूर्व सैनिक गुरदयाल भनोट ने एसडीएम गढ़शंकर को पत्र देकर देश की सेवा के लिए स्वयंसेवक के रूप में काम करने की जताई इच्छा

गढ़शंकर :   पूर्व सैनिक व आम आदमी पार्टी के एक्स सर्विस सैल के जिला अध्यक्ष गुरदयाल सिंह भनोट 24 घंटे अपने देश की सेवा के लिए तैयार रहते हैं। जिसके चलते गुरदयाल सिंह...
Translate »
error: Content is protected !!