मेरा मामा DSP : ट्रैफिक चेकिंग के दौरान महिला ने किया हंगामा

by

 जालंधर : पंजाब के जालंधर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को उस समय माहौल गर्म हो गया, जब ट्रैफिक पुलिस की रूटीन चेकिंग के दौरान एक महिला ने अचानक हंगामा कर दिया। पुलिस द्वारा कार रोकने के कुछ ही देर बाद इलाके में भीड़ इकट्ठा हो गई और करीब 10 मिनट तक यातायात भी प्रभावित रहा।।        जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस रोज की तरह वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान अधिकारियों ने एक महिला की कार को रोक दिया। पुलिस कार की तलाशी ले ही रही थी कि पास खड़ा एक युवक मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। महिला ने जैसे ही उसे रिकॉर्डिंग करते देखा, वह गुस्से में चिल्लाने लगी और वीडियो बनाने पर ऐतराज जताया।

महिला के आरोप और धमकी :  गुस्से में महिला ने युवक पर आरोप लगाया कि वह उसकी इज्जत खराब कर रहा है। उसने कहा कि बिना वजह वीडियो बनाना गलत है और वह कोई अपराधी या नशा तस्कर नहीं है कि उसे इस तरह रोका जाए। इतना ही नहीं, महिला ने युवक को धमकी देते हुए कहा कि उसका मामा डीएसपी है और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। यह सुनकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए।

शांत होकर युवक ने दिया जवाब : युवक ने शांति से जवाब देते हुए कहा कि चाहे कोई रिश्तेदार कितना भी बड़ा अधिकारी क्यों न हो, पुलिस चेकिंग सबके लिए एक समान है। उसने रिकॉर्डिंग को अपनी सुरक्षा का तरीका बताया ताकि बाद में उस पर कोई गलत आरोप न लगाया जा सके। युवक पूरे समय शांत तौर से अपने पक्ष पर अड़ा रहा।

जीआरपी पुलिसकर्मी भी मौजूद : वीडियो में नजर आया कि कार में जीआरपी का एक पुलिसकर्मी भी बैठा था। वह बार-बार महिला को शांत रहने और कार में बैठने की सलाह देता रहा। महिला का दावा था कि वह पुलिसकर्मी को जानती है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग रोकने से साफ इनकार कर दिया और अपनी कार्रवाई जारी रखी।

 हंगामा चला 10 मिनट  :  करीब 10 मिनट तक महिला, युवक और पुलिस के बीच बहस होती रही। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और कई लोग मोबाइल निकालकर घटना की रिकॉर्डिंग करने लगे। आखिरकार पुलिस ने महिला को समझाकर कार में बैठाया और चेकिंग पूरी की।

वायरल हुआ वीडियो :  घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है। लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए, जबकि कुछ लोग महिला के व्यवहार पर नाराजगी जता रहे हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न : ‘मेरी माटी-मेरा देश’ के जरिए देश के किसानों और वीर जवानों के देश के लिए योगदान को याद करते हुए वीरों की कुर्बानियों को दी श्रद्धांजलि

होशियारपुर :  125 साल से समाज में शिक्षा का उजियारा फैला रहे डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय राज्य...
article-image
पंजाब

कुख्यागैंगस्टर लाडी उर्फ खिलाड़ी की सरेआम हत्या : पांच राऊंड फायर, सिर में गोली लगने से हुई मौत

फिरोजपुर : कुख्यात गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ लाडी उर्फ खिलाड़ी की मंगलवार देर शाम को सरेआम हत्या कर दी गई। फिरोजपुर में भट्टियां वाली बस्ती के पास सड़क पर दो गुटों के बीच हुई...
article-image
पंजाब

हादसे में मौत, अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज

गढ़शंकर, 4 जुलाई ): दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत के बाद थाना गढ़शंकर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में रामलाल पुत्र चैन सिंह...
Translate »
error: Content is protected !!