मेरी लड़ाई पंजाब के लिए जारी रहेगी. मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बोले कुलदीप धालीवाल

by

चंडीगढ़ : लुधियाना वेस्ट से विधायक संजीव अरोड़ा को मंत्री बनाए जाने के बाद कुलदीप धालीवाल ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल का आभार जताया है।

साथ ही उन्होंने कहा है कि पंजाब के लिए लड़ाई जारी रहेगी. इस्तीफा देने के बाद पूर्व मंत्री कुलदीप धालीवाल ने बोलते हुए कहा कि अपना कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद. उन्होंने कहा कि उन्होंने 2013 में अपनी अमेरिकी नागरिकता छोड़ दी थी।

उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चों को कैलिफोर्निया में छोड़कर पंजाब लौट आए थे और जब से वे ‘आप’ पार्टी में आए हैं, तब से उन्होंने आज तक कोई छुट्टी नहीं ली है. वे पार्टी के लिए 24 घंटे काम करते हैं. कई बार लोग उनसे पूछते थे कि विभागों की संख्या कम हो गई है, तो मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं विभागों के पीछे भागने वाला नेता नहीं हूं।

उन्होंने कहा कि आज भी वह पार्टी के अच्छे कार्यकर्ता और पार्टी के वफादार सिपाही हैं. उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल तक कैबिनेट में काम करने का मौका देने के लिए वह अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और पार्टी के ऋणी रहेंगे।

कुलदीप धालीवाल ने गिनाए अपने काम

उन्होंने कहा कि उन्हें पंचायत राज विभाग दिया गया जिसमें उन्होंने पंजाब के लिए 11 हजार एकड़ जमीन छुड़वाई. वे देश के पहले राजनेता हैं जिन्होंने अपने राज्य के लोगों की रुकी हुई इतनी जमीन छुड़वाई है. इसके बाद उन्हें एनआरआई विभाग में तैनात किया गया जिसमें 4 हजार एनआरआई के मामले सुलझाए गए. दिसंबर से ऑनलाइन मीटिंग शुरू हुई।

उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जंग जारी रहेगी. जिस तरह से उन्होंने अपनी पार्टी में काम किया है, वह अपनी आखिरी सांस तक करते रहेंगे. पंजाबियों के लिए जो भी आवाज उठानी होगी, वह उठाते रहेंगे।

केजरीवाल और भगवंत मान को लेकर कही ये बात

उन्होंने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का धन्यवाद करता हूं. उन्होंने मुझे सरकार में काम करने का मौका दिया. जो काम दिया गया, उसे बेहतर तरीके से काम करने का प्रयास किया. अपने विधानसभा क्षेत्र अजनाला की सेवा करूंगा. मैंने आज ही इस्तीफा दिया है. मुझे कहा गया था कि किसी और को मौका देना है, इसलिए मैने इस्तीफा दिया है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल और भगवंत मान दोनों को मैं बहुत पहले से जानता हूं केजरीवाल के लिए ही मैं अमेरिका छोड़कर आया था. भगवंत मान से मेरी दोस्ती 1992 से है. पार्टी जो भी ड्यूटी लगाएगी उसको पूरा करेंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

राहुल गांधी के खटाखट-खटाखट स्कीम का हश्र है हिमाचल का आर्थिक संकट : जयराम ठाकुर

वेतन और मेडिकल बिल न देने वाली सरकार ख़ुद को बता रही है कर्मचारी हितैषी,  हर बात के लिए केंद्र को कोसना ग़लत, आर्थिक हालात के लिए सुक्खू ज़िम्मेदार बेरोज़गार नर्सिंग एसोसिएशन से मिले...
article-image
पंजाब

BSP Condemns Police Action on

Hoshiarpur l  Daljeet Ajnoha/May 21 : Bahujan Samaj Party (BSP) Punjab President Dr. Avtar Singh Karimpuri strongly condemned the police action against Dalit labourers in Sohian village of Sangrur district over a 930-acre land...
article-image
पंजाब

Preserving Freedom is the Biggest

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 12 : The Sabhyachar Sambhal Society organized a speech competition at Government Senior Secondary School, Mehilawali, on the theme “My Country, I Belong to My Country.” Addressing the event, Janda said that...
article-image
पंजाब

बाढ़ पीड़ितों के लिए 80 हजार रुपए का दिया सहयोग – डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन को सौंपा चैक – डिप्टी कमिश्नर ने इस कदम को दूसरों के लिए प्रेरणादायक बताया

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : डिप्टी कमिश्नर एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की अध्यक्ष आशिका जैन ने बताया कि इस समय पूरा पंजाब बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहा है। ऐसे कठिन समय में जहां सरकार...
Translate »
error: Content is protected !!