गढ़शंकर :
पंजाब सबोर्डिनेट सर्विसिस फेडरेशन इकाई गढ़शंकर की अहम बैठक शाम सुंदर कपूर की अध्यक्षता में गांधी पार्क गढ़शंकर हुई। बैठक में प्रांतीय नेता मक्खन सिंह वाहिदपुरी विशेष रुप से शामिल हुए। बैठक में उपस्थित साथियों द्वारा मेहंदवानी में फैक्ट्री प्रदूषण तथा टिप्परों की ढोआ ढुआई विरुद्ध लगे पक्के मोर्चे के नेताओं विरुद्ध प्रशासन द्वारा धारा 283 तथा 188 के अधीन केस दर्ज करने की सख्त शब्दों में निंदा की गई तथा पक्के मोर्चे के संघर्ष के साथ पूर्ण एकजुटता जताई गई। प्रशासन से मांग की गई कि पक्के मोर्चे के नेताओं के साथ बातचीत करते फैक्ट्री प्रदूषण तथा टिप्परों की ढोआ ढुआई का मसला तुरंत हल किया जाए।
बैठक के फैसले संबंधी जानकारी देते हुए सचिव जीत सिंह बगवाई ने बताया कि तिथि चार अगस्त को हो रहे जिला इजलास में गढ़शंकर से विभिन्न विभागों के 25 डेलीगेट हिस्सा लेंगे तथा 9 सितम्बर को पंजाब यूटी मुलाजिम तथा पैंशनर्स सांझा फ्रंट द्वारा संगरुर में की जा रही महा रैली में भी गढ़शंकर से बड़ी संख्या में मुलाजिम हिस्सा लेंगे। इस मौके पर बलवीर बैंस, कुलविन्द्र सहूंगड़ा, सतीश कुमार, गुरनाम हाजीपुर, बलभद्र सिंह, नरेश बग्गा, जगदीश पखोवाल व बलवंत राम विशेष रुप से मौजूद थे।
मेहंदवानी पक्के मोर्चे के नेताओं विरुद्ध केस दर्ज करने की सख्त निंदा
Sep 01, 2022