‘मैं तो परिवर्तन की राजनीति करने आया था, लेकिन… मुझपर आरोप लगाते हैं कि ऊंची आवाज में बोलता हूं : नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान

by

चंडीगढ़ : पंजाब की राजनीति और कांग्रेस में एक्टिव रहने के सवालों के बीच अब नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा बयान दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है, “मैं तो परिवर्तन करने के लिए राजनीति में आया था कोई धंधा करने नहीं।

दरअसल, पंजाब में कांग्रेस के लिए वक्त-वक्त पर मुसीबत खड़ी करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी से खासा नाराज दिख रहे हैं. उनका कहना है, “पिछले 30 साल से जितनी भी सरकारें पंजाब में आईं, सभी को माफिया चलाता था, लेकिन मैं आज भी अपने असूलों पर कायम हूं।

‘मुझपर आरोप लगाते हैं कि ऊंची आवाज में बोलता हूं’
नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा, “पिछले 15 साल की राजनीति में कोई आरोप मुझ पर है, तो बताइए. मैंने अपना ज़मीर और किरदार गिरने नहीं दिया. पंजाब में बदलाव के लिए कोई पॉलिसी नहीं लाई गई, न ही प्रोग्राम का ऐलान किया गया. कई साल से कर्ज लेकर सरकारें पंजाब चला रही हैं. उल्टा मुझ पर आरोप लगाते हैं कि ऊंची आवाज में बोलता है।

इससे पहले कांग्रेस ने लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें पंजाब कांग्रेस के बड़े चेहरे शामिल थे, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू का नाम नहीं था. पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद से ही नवजोत सिद्धू पार्टी कार्यक्रमों से दूर-दूर रहने लगे थे।

2017 में जॉइन की थी कांग्रेस
नवजोत सिंह सिद्धू ने साल 2016 में बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद 2017 में कांग्रेस की सदस्यता ली थी. पार्टी ने उन्हें पंजाब का प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया था, लेकिन सिद्धू ने दो महीने बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर अब भी प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के साथ तस्वीर लगाई है और कई मौकों पर उनसे मुलाकात भी की है, लेकिन अब तक उनका रुख कंफ्यूज करने वाला है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आप नेता चन्नी ने देशवासियों को दीवाली व विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं दी

गढ़शंकर। आम आदमी पार्टी के नेता चरनजीत सिंह चन्नी ने देशवासियों को दीवाली व विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि प्रकाश का यह पावन पर्व सबके जीवन में...
article-image
पंजाब

लुटेरों ने पीछा कर रही पुलिस पर की फायरिंग : पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो घायल व 5 काबू; लूट की कार बरामद

मोगा। पिस्तौल के बल पर पांच दिन पहले गांव माहल के व्यक्ति से कार लूट कर फरार हुए लुटेरों के साथ रविवार की शाम गांव चुघा में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो...
article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

क्यों अनुष्का-विराट ने छोड़ा देश? …अनुष्का ने आखिर क्यों पति विराट के साथ लंदन में शिफ्ट होने का किया फैसला

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बी-टाउन के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। एक तरफ अनुष्का का सिनेमा जगत में सिक्का चलता है, दूसरी ओर विराट मैदान में बल्ला चलाते हैं। दिल्ली। अनुष्का...
Translate »
error: Content is protected !!