गढ़शंकर। मानवता की भलाई के लिए नई मेडिकल खोजों के मकसद से मृतक गुरदेव चंद पुत्र साधु राम निवासी पाहलेवाल की वसीयत के मुताबिक उनके परिवारिक मेंबरों मनप्रीत सिंह,अनूप सिंह, उषा रानी तथा हरमेश लाल उनका पार्थिव शरीर रोटरी आई बैंक तथा कॉर्निया ट्रांसप्लांट के माध्यम से रिसर्च के लिए मेडिकल कॉलेज पटियाला के लिए भेजा गया। इस अवसर पर रोटरी आई बैंक तथा कॉर्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की ओर से डॉ तरसेम सिंह,रोटरी क्लब गढ़शंकर की ओर से मुकेश कपूर, सिविल हस्पताल गढ़शंकर के एसएमओ डॉक्टर रमन कुमार, मेडिकल अफसर डॉ जोगिंदर सिंह तथा समाजसेवी व डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी के पीए चरणजीत सिंह चन्नी ने परिवार द्वारा किए इस महान कार्य के लिए परिवार का धन्यवाद किया। यहां यह बताने योग्य है कि 2018 में उन्होंने मरणोपरांत अपना शरीर दान करने की वसीयत की थी तथा गुरदेव चंद ने 2 दिन पहले ही परिवार को अपनी अंतिम इच्छा के अनुसार मृतक शरीर दान करने तथा एंबुलेंस के आगे फोटो समेत बैनर लगाने को कहा था। जो उनके परिवार के सदस्यों द्वारा आज उनकी अंतिम इच्छा पूरी कर दी गई।
मैडिकल खोज के लिए मृतक गुरदेव चंद का पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज पटियाला को भेजा
Feb 03, 2023