एएम नाथ। घुमारवीं (बिलासपुर), 15 जनवरी: नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने आज सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत कोट ग्राम पंचायत में जन समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने मैरा कोट गांव वासियों की मांग पर सड़क निर्माण, पुलिया तथा कल्वर्ट इत्यादि निर्माण कार्यों के लिए 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की। अनुसूचित जाति बस्ती कोट के लिए सड़क निर्माण को दो लाख रूपये स्वीकृत किये। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के लिए गांव वासियों में जमीन को लेकर सहमति हो जाने पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
इस दौरान कोट निवासी मनोरमा देवी ने मकान निर्माण का मामला उठाया, जिस बारे तकनीकी शिक्षा मंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शिविर में कोट रठोआ वासियों ने पानी की समस्या का मामला उठाया जिस बारे संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण करने तथा समस्या का जल्द समाधान करने के निर्देश दिये।
राजेश धर्माणी ने लवाणा बस्ती कोट के लिए एंबुलेंस सड़क निर्माण की मांग पर 8 लाख रूपये देने की घोषणा की। इसी बीच बल्ही ग्राम वासियों ने पुल निर्माण की मांग रखी जिस बारे उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिये।
इस बीच लोगों ने राजस्व, जल शक्ति, लोक निर्माण विभाग, बिजली बोर्ड सहित अन्य विभागों से जुड़ी समस्याएं उठाई, जिस बारे विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
