मैली जंगल में हो रही अवैध माइनिंग की शिकायत करने पर वाले पर घर में घुसकर  हमला किया, हमलावर भागते समय छोड़ गए बाइक व तेजधार हथियार

by
गढ़शंकर I  रविवार की रात मैली गांव में संदीप भाटिया पुत्र सुरिंदर पाल ने देवराज, अवतार चंद व जतिंदर कुमार के सामने बताया कि वह घर मे बैठे हुए थे इस दौरान घर का गेट खटखटाने पर उसने गेट खोला तो दर्जन के करीब हथियारबंद लोग उसके घर में घुस गए और उसे रेत की अवैध माइनिंग की उसके द्वारा की शिकायत पर गंभीर परिणाम भुगतने के लिए धमकियां देने लगे। संदीप भाटिया ने बताया कि हल्ला गुल्ला सुनकर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए तो हथियारबंद लोग वहां से भाग गए और जाते समय अपना मोटरसाइकिल व तेजधार हथियार छोड़ गए। इस घटना की शिकायत संबंधित परिवार ने पुलिस विभाग के जारी किए फोन नंबर पर दी। इस घटना की जानकारी प्राप्त होने पर जैजों पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआई सतविंदर सिंह ने पीड़ित परिवार का बयान लिया और आरोपियों पर कड़ी करवाई करने का आश्वासन दिया। संदीप कुमार ने बताया कि हमलावरों में पंचायत सदस्य और हत्या के मामले में जमानत पर आया व्यक्ति शामिल था। उसने अंदेशा जताया कि उक्त व्यक्ति उसे जान से मार सकते हैं और उनपर कड़ी करवाई करनी चाहिए।
गार्ड पर भी किया था हमला….
कुछ दिन पहले जंगल मे रेत की अवैध माइनिंग करने जा रहे लोगों को जंगलात विभाग के कर्मचारी जतिंदर सिंह ने रोकने की कोशिश की थी तो माइनिंग माफिया के लोगों ने गार्ड का मोबाइल फोन छीन लिया था और उसके साथ धक्का मुक्की तक को थी। इस बात की शिकायत गार्ड ने चब्बेवाल पुलिस व एसएसपी होशियारपुर को दी थी लेकिन माइनिंग करने वालो को
पर सियासी आशीर्वाद के चलते कोई करवाई नही हुई बल्कि गार्ड को राजीनामा करने के लिए बेबस कर दिया गया।
गौरतलब है कि चब्बेवाल विधानसभा के पहाड़ी गांव मैली जोकि जंगलों में रेत की अवैध माइनिंग व खैर के पेड़ों की अवैध कटाई में चर्चा में है। यहां से 30 के करीब ट्रैक्टर ट्रॉली चालक जंगलों से रेत की अवैध माइनिंग कर माहिलपुर सहित दर्जनों गांवों में वेचते है उनके इस काले धंधे को यहां सियासी पार्टी के नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त है वही इसमें जंगलात विभाग के कर्मचारी भी शामिल है। काफी अरसे से मैली के जंगलों से रेत का अवैध माइनिंग किया जा रहा है जिसे रोकना पंचायत व जंगलात विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का मुख्य कर्तव्य बनता है। गांव से कोई व्यक्ति इस अवैध माइनिंग की शिकायत जंगलात विभाग के अधिकारियों को करता है तो उस शिकायत पर करवाई करने की जगह माइनिंग करने वाले लोग शिकायतकर्ता के घर पुहंचकर धमकियां देते हैं कि आइंदा शिकायत न करे अन्यथा विपरीत परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

You may also like

पंजाब , समाचार

नाबालिग लड़की के साथ दुराचार की घटना पर सीजेएम अपराजिता जोशी ने लिया कड़ा संज्ञान : पुलिसकर्मियों को बुलाया, मामले की जांच कर जल्द आरोपी की तलाश करके अदालत में पेश करने का आदेश

होशियारपुर, 5 अगस्त:  जिला एवं सत्र न्यायाधीश-कम-चेअरमैन, जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी, होशियारपुर दिलबाग सिंह जोहल ने आज ओल्ड एज होम, चिल्ड्रन होम एवं जुवेनाइल होम, राम कॉलोनी कैंप, होशियारपुर का औचक दौरा किया। इस...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

2000 रुपये का नोट बदलने की डेडलाइन जानने के लिए पढ़ें……

नई दिल्ली : 2000 रुपये का नोट बदलने की डेडलाइन बढ़ गई है। केंद्रीय बैंक RBI ने आज इसे बढ़ाकर 7 अक्टूबर यानी अगले शनिवार तक कर दिया है। इसका मतलब हुआ है कि...
पंजाब

कैबिनेट मंत्री ज़िम्पा ने ‘बीट प्लास्टिक पाल्यूशन’ अभियान की प्रशंसा की ओर कहा पर्यावरण को शुद्ध रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी

शहर के सभी पार्को का किया जाएगा सौंदर्यीकरण: ब्रम शंकर ज़िम्पा होशियारपुर, 04 जून :कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर ज़िम्पा ने कहा कि होशियारपुर के पर्यावरण को साफ रखने के लिए नगर निगम की ओर...
पंजाब

पूर्नगठन के नाम पर विभाग का निजीकरण करने को बंद किया जाए : वाहिदपुरी

गढ़शंकर: पीडव्लयूडी फील्ड तथा वर्कशाप वर्करज युनियन पंजाब के आहावान पर आज गढ़शंकर शाक्षा दुारा कुलविंदर सिंह सहूंगड़ा की अध्यक्षता में रोष रैली की गई। जिसके बाद एसडीओ गढ़शंकर को मागों का ज्ञापन भी...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!