मैली जंगल में हो रही अवैध माइनिंग की शिकायत करने पर वाले पर घर में घुसकर  हमला किया, हमलावर भागते समय छोड़ गए बाइक व तेजधार हथियार

by
गढ़शंकर I  रविवार की रात मैली गांव में संदीप भाटिया पुत्र सुरिंदर पाल ने देवराज, अवतार चंद व जतिंदर कुमार के सामने बताया कि वह घर मे बैठे हुए थे इस दौरान घर का गेट खटखटाने पर उसने गेट खोला तो दर्जन के करीब हथियारबंद लोग उसके घर में घुस गए और उसे रेत की अवैध माइनिंग की उसके द्वारा की शिकायत पर गंभीर परिणाम भुगतने के लिए धमकियां देने लगे। संदीप भाटिया ने बताया कि हल्ला गुल्ला सुनकर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए तो हथियारबंद लोग वहां से भाग गए और जाते समय अपना मोटरसाइकिल व तेजधार हथियार छोड़ गए। इस घटना की शिकायत संबंधित परिवार ने पुलिस विभाग के जारी किए फोन नंबर पर दी। इस घटना की जानकारी प्राप्त होने पर जैजों पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआई सतविंदर सिंह ने पीड़ित परिवार का बयान लिया और आरोपियों पर कड़ी करवाई करने का आश्वासन दिया। संदीप कुमार ने बताया कि हमलावरों में पंचायत सदस्य और हत्या के मामले में जमानत पर आया व्यक्ति शामिल था। उसने अंदेशा जताया कि उक्त व्यक्ति उसे जान से मार सकते हैं और उनपर कड़ी करवाई करनी चाहिए।
गार्ड पर भी किया था हमला….
कुछ दिन पहले जंगल मे रेत की अवैध माइनिंग करने जा रहे लोगों को जंगलात विभाग के कर्मचारी जतिंदर सिंह ने रोकने की कोशिश की थी तो माइनिंग माफिया के लोगों ने गार्ड का मोबाइल फोन छीन लिया था और उसके साथ धक्का मुक्की तक को थी। इस बात की शिकायत गार्ड ने चब्बेवाल पुलिस व एसएसपी होशियारपुर को दी थी लेकिन माइनिंग करने वालो को
पर सियासी आशीर्वाद के चलते कोई करवाई नही हुई बल्कि गार्ड को राजीनामा करने के लिए बेबस कर दिया गया।
गौरतलब है कि चब्बेवाल विधानसभा के पहाड़ी गांव मैली जोकि जंगलों में रेत की अवैध माइनिंग व खैर के पेड़ों की अवैध कटाई में चर्चा में है। यहां से 30 के करीब ट्रैक्टर ट्रॉली चालक जंगलों से रेत की अवैध माइनिंग कर माहिलपुर सहित दर्जनों गांवों में वेचते है उनके इस काले धंधे को यहां सियासी पार्टी के नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त है वही इसमें जंगलात विभाग के कर्मचारी भी शामिल है। काफी अरसे से मैली के जंगलों से रेत का अवैध माइनिंग किया जा रहा है जिसे रोकना पंचायत व जंगलात विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का मुख्य कर्तव्य बनता है। गांव से कोई व्यक्ति इस अवैध माइनिंग की शिकायत जंगलात विभाग के अधिकारियों को करता है तो उस शिकायत पर करवाई करने की जगह माइनिंग करने वाले लोग शिकायतकर्ता के घर पुहंचकर धमकियां देते हैं कि आइंदा शिकायत न करे अन्यथा विपरीत परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कंडी में पानी की समस्या का युद्ध स्तर पर किया जा रहा है हल: ब्रम शंकर जिंपा

कैबिनेट मंत्री ने 166.25 लाख लाख रुपए की लागत गांव बुड्डाबढ़ में किया जल सप्लाई योजना का उद्घाटन होशियारपुर, 07 सितंबर: कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि जिले के कंडी क्षेत्र...
article-image
पंजाब

चंद मिनट के 3 करोड़ लेता है ये सिंगर – कभी हिंदू से बन गया था मुस्लिम : अंबानी भी हैं इनके फैन, नाम दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

फिल्मों की कहानी लोगों को जितना बांधे रखती है उतना ही फिल्मों के गाने भी लोगों को कई बार सीट से चिपकाए रखते हैं. कुछ फिल्में तो ऐसी हैं जो अपनी स्टोरी लाइन से...
article-image
पंजाब

इंसाफ मोर्चा खत्म करने का एलान : बहिबल और कोटकपूरा गोलीकांड मामले में SIT ने पेश की स्टेटस रिपोर्ट

कोटकपूरा : बहिबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड मामलों की शुक्रवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार कालड़ा की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अदालत में बहिबल...
article-image
पंजाब

गाँव चुहड़पुर में जगदीश सुमन की अगुआई में सतगुरु कबीर सिंह जी का प्रकाशोतस्व श्रद्धा से मनाया

नवांशहर  :गाँव चुहड़पुर में गुगा जाहर पीर सिद्ध चानो थड़ा प्रबंधक कमेट्टी गाँव चुहड़ पुर के मुख्य सेवादार जगदीश सुमन की अगुआई में सतगुरु कबीर सिंह जी का प्रकाशोतस्व बड़ी श्रद्धा से मनाया गया...
Translate »
error: Content is protected !!