मोटा अनाज, लाल चावल, गन्ने की खेती के लिए किसानों को किया प्रेरित : कांगड़ा जिला में हिम उन्नति योजना के तहत 30 क्लस्टर चयनित: डीसी

by

कृषि उत्पादन और किसानों की आमदनी बढ़ाने पर विशेष फोक्स
धर्मशाला, 01 नवंबर। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला में किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से हिम उन्नति योजना के तहत प्रारंभिक तौर पर 30 क्लस्टर चयनित किए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत क्षेत्र विशेष आधारित एकीकृत और समग्र कृषि को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारियों को हिम उन्नति योजना के बारे में किसानों को जागरूक करने के लिए निर्देश दिए गए हैं तथा जिला में आगामी सीजन के लिए अन्य कलस्टर चयनित करने की दिशा में भी कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
‘15 विकास खंडों में चयनित क्लस्टर्स की सूची‘:
उपायुक्त ने बताया कि हिम उन्नति योजना के तहत कांगड़ा जिला में 15 विकास खंडों में 30 क्लस्टर गठित किए गए हैं इसमें बैजनाथ ब्लॉक में बुरली कोठी, संसाल मथरूं, पंचरूखी ब्लॉक में सगुर, सिंबलखोला भवारना ब्लाक में गनिता टप्पा, भेडु महादेव ब्लॉक में मंडप, गरला सरकारी लंबागांव ब्लॉक में जालपा देवी, बुलंदर, नगरोटा बगवां ब्लॉक में नगरोटा, बड़ोह, कांगड़ा ब्लॉक में कोहाला, त्यारा, रैत ब्लॉक में मंुडला झूलर धर्मशाला ब्लॉक में जोल तंगरोटी, देहरा ब्लॉक में खबली, धनोट प्रागपुर ब्लॉक में जंगलबस्सी, चन्नौर चपलाह, नगरोटा सूरियां में कठोली, नंदोली, नूरपुर ब्लॉक में बड़ूही, खन्नी झिकली, फतेहपुर ब्लॉक में नेरना, सुजल ,इंदौरा ब्लॉक में इंदौरा, चन्नौर में क्लस्टर के रूप चयनित किए गए हैं।
‘कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए लक्ष्य किए निर्धारित‘
कांगड़ा जिला में कृषि विभाग ने कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए विभिन्न मददों में लक्ष्य निर्धारित किए हैं। गेहूं, चना, मटर, मसूर तथा जौं के लिए 95 हेक्टेयर में 183 मीट्रिक टन उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसी तरह से नगदी फसलों के लिए चार हेक्टेयर में 96 मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। फसलों की पैदावार बढ़ाने में उन्नत बीज कृषि विभाग की तरफ से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कांगड़ा जिला में 1473 मीट्रिक टन उन्नतशील बीज किसानों को उपलब्ध करवाए गए हैं। किसानों को उन्नत बीज उपलब्ध करवाने की दिशा में सरकार द्वारा सरकारी फार्मों का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है।
‘मोटा अनाज, लाल चावल, गन्ने की खेती पर विशेष फोक्स‘
उपनिदेशक डा राहुल कटोच ने कहा कि हिम उन्नति योजना के तहत कृषि उत्पादन बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है कांगड़ा जिला में प्रारंभिक चरण में चयनित क्लस्टर्स में किसानों को मोटा अनाज, लाल चावल तथा गन्ने की खेती के लिए प्रेरित किया गया है ताकि किसानों की आमदनी में इजाफा हो सके। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि विभाग के विशेषज्ञ नियमित तौर पर कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

एसडीएम ने विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ की बैठक

ऊना, 19 अक्तूबर – विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 की अहर्ता तिथि 1 जनवरी, 2024 के संदर्भ में एसडीएम विश्वा मोहन देव चौहान ने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ ने बीडीसी नालागढ़ के नव निर्वाचित सदस्यों को दिलाई शपथ

नालागढ़ :   उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ महेन्द्र पाल गुर्जर ने आज पंचायत समिति नालागढ़ के सभागार में खण्ड विकास समिति नालागढ़ के सभी 40 नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। महेन्द्र पाल गुर्जर ने इस अवसर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कुटलैहड़ के नव निर्वाचित विधायक विवेक शर्मा (विक्कू) ने ऐतिहासिक तीन दिवसीय पीपलू मेले का किया शुभारंभ

एएम नाथ। ऊना 18 जून – कुटलैहड़ के विधायक ने सबसे पहले ऐतिहासिक नरसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना की उसके उसके पश्चात झंडा रस्म को पूरा किया। विधायक द्वारा टमक बजाकर उस रसम को भी...
हिमाचल प्रदेश

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी ईकेवाईसी सत्यापन करवाना सुनिश्चित करें

ऊना, 16 जून – उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी पंजीकृत किसानों का ईकेवाईसी प्रमाणीकरण पूर्ण नहीं हुए हैं। उन्होंने बताया कि...
Translate »
error: Content is protected !!