मोदी सरकार की तानाशाही और जन विरोधी नीतियों से दुखी लोग कांग्रेस की ओर उम्मीद की नजर से देख रहे: सांसद तिवारी

by
सांसद मनीष तिवारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से की बैठक; आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिम्मेदारियां तय की
अजायब सिंह बोपाराय/ एएम नाथ । नवांशहर, 14 मार्च : आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक पूर्व विधायक अंगद सिंह के निवास स्थान पर आयोजित की गई, जिसमें श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने जनहित में कांग्रेस पार्टी की नीतियों को लोगों में ले जाने और केंद्र की भाजपा अगुवाई वाली मोदी सरकार के झूठे दावों और वादों की पोल खोलने हेतु वर्करों की जिम्मेदारियां तय की।
सांसद ने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही और जन विरोधी नीतियों से दुखी लोग कांग्रेस की ओर उम्मीदों की नजर से देख रहे हैं व हमारी जिम्मेदारी बनती है कि देश को बचाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंच करें। सांसद ने कहा कि कांग्रेस मात्र दावे नहीं करते, बल्कि वादों को पूरा करने की गारंटी देती है।
इस दिशा में, केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीब परिवार की एक महिला के सालाना 1 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी; केंद्र सरकार की नई नियुक्तियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा; आंगनवाड़ी, आशा और मिड-डे मील वर्करों के मासिक वेतन केंद्र सरकार का योगदान दोगुना किया जाएगा; हर पंचायत में महिलाओं को उनके हक के लिए जागरूक करने और जरूरी मदद के लिए एक कानून सहायक की नियुक्ति की जाएगी व जिला मुख्यालय में कामकाजी महिलाओं के लिए कम-से-कम एक होस्टल बनाया जाएगा और देशभर में इन होस्टलों की संख्या दोगुनी की जाएगी। उन्होंने मनरेगा स्कीम के तहत साल के 365 दिन रोजगार प्रदान करने के साथ-साथ दिहाड़ी की दर में बढ़ोतरी करने का वायदा भी दोहराया।
सांसद ने किसानों के हक में अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए किसान हरियाणा की सीमाओं पर संघर्ष कर रहे हैं। इसी तरह किसान महापंचायत के जरिए भी किसान अगली रणनीति तय कर रहे हैं और उन्हें यह कदम उठाने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार ने मजबूर किया है। यहां तक कि दिल्ली जाते वक्त कई किसानों को रास्ते में रोका भी गया है। कांग्रेस ने पहले भी संसद से लेकर सड़क तक किसानों के हक में आवाज उठाई है और उठाती रहेगी।
इससे पहले उन्होंने गांव बेगमपुर में जनसभा को भी संबोधित किया। सांसद ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र का सर्वपक्षीय विकास उनकी प्राथमिकता है और जनहित में उनका प्रयास हमेशा जारी रहेगा।
इस अवसर पर अन्य के अलावा, पूर्व विधायक अंगद सिंह, जिला कांग्रेस प्रधान अजय मंगूपुर, ब्लॉक प्रधान रोहित चोपड़ा, जोगिंदर सिंह भगोरा, सचिन दीवान, अमरजीत बिट्टा, बलविंदर सिंह भूमला, महेंद्र पाल एमसी, ओंकार सिंह चेयरमैन एससी सेल, रमन खोसला, मनदीप थांदी, राजा सभरवाल, प्रवीण भाटिया, बिट्टू बजाज, केवल सिंह खटकड़ सहित नवांशहर और राहों के सभी पार्षद मौजूद रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

विक्की मिड्डूखेड़ा हत्याकांड में तीन गैंगस्टरों को उम्रकैद मूसेवाला के मर्डर की वजह बना था यही केस

मोहाली : पंजाब के बहुचर्चित यूथ अकाली नेता विक्रमजीत सिंह कुलार उर्फ विक्की मिड्डूखेड़ा हत्याकांड में मोहाली की अदालत ने तीन गैंगस्टरों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। आज मोहाली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

पुलिस खेलकूद एवं कर्त्तव्य प्रतियोगिता का राज्यपाल ने शुभारम्भ किया : कानून व्यवस्था बनाए रखना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, इसके लिए पुलिस बलों को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक- राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल

नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने का आग्रह किया धर्मशाला : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज पुलिस ग्राउंड, धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित 52वीं हिमाचल प्रदेश पुलिस खेलकूद एवं कर्तव्य प्रतियोगिता-2023...
article-image
पंजाब

गांव मजारी में ठंडे मीठे जल की लगाई छबील

गढ़शंकर । गांव मजारी श्री राम जन सेवा क्लब के संस्थापक डॉ महिंदर अंगार और नौजवान सभा मजारी कोकोवाल के सदस्य दुआरा ठंडे मीठे जल की छबील लगाई। जिसमें सैकड़ो लोगो दुआरा ठंडे मीठे...
article-image
पंजाब

No stone will be left

Deputy Commissioner along with officials visited Takhani causeway, Bassi Wahid, Mahingrowal Choa and Bhagowal causeway and inspected the flood protection works – Said, concrete steps should be taken immediately for the safety of the...
Translate »
error: Content is protected !!