भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन
नवांशहर/होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : भारतीय जनता पार्टी ज़िला शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) की ओर से ज़िला प्रधान राजविंदर लक्की की अगुवाई में आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन, पंजाब अनुसूचित जाति आयोग, श्री राजेश बाघा ने शिरकत की और सभी कार्यकर्ताओं सहित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धा पूर्वक नमन किया।
राजेश बाघा ने इस अवसर पर कहा कि मोदी सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ अब सीधे पंजाबियों के दरवाज़े तक पहुँच रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हर गाँव, हर गली तक जाकर आम लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक कर रहे हैं ताकि ज़रूरतमंदों को इनका लाभ मिल सके।
इस उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नवांशहर में एक Professional Meet का आयोजन भी किया गया, जिसमें मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर उपलब्धियों को साझा किया गया। इस मीटिंग में श्री राजेश बाघा विशेष रूप से शामिल हुए।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।