गढ़शंकर। सयुंक्त र्मोचे दुारा जीओ कार्यालय के समक्ष क्रमवार लगाए जा रहे धरने के 153 वें दिन बाबा कशमीरा सिंह व ज्ञानी दीदार सिंह भज्जल की अध्यक्षता में रोष प्रर्दशन किया। जिसमें विभिन्न व्क्ताओं ने दुकानों को पूरा सप्ताह खोलने की मांग का सर्मथन करते हुए कहा कि गढ़शंकर में जव भी व्यापार संगठन दुारा दुकानें खोलने का प्रोग्राम होगा सयुंक्त किसान र्मोचे के नेता पूरा साथ देगें। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जव तक कृषि कानून रद्द नहीं करती, एमएसपी की गरंटी नहीं देती और दोनों आर्डीनैस रद्द नहीं होगे अडानी अंबानी आदि के व्यापारिक संस्थान नहीं ख्ुालने नहीं दिए जाएगे। इस दौरान कामरेड दर्शन सिंह मट्टू, किसान नेता गुरनेक सिंह भज्जल, जनवादी स्त्री सभा के प्रदेशिक नेत्री बीबी सुभाष मट्टू, जेपीएमओ नेता शिगारा राम भज्जल, सीपीएम नेता रविंद्र नीटा, गुलपुर सिंह ने संबोधित किया। इस दौरान दुकानदार कशमीर सिंह, जसवीर सिंह, बलवीर सिंह, रौकी हार्डवेयर के ईलावा होशियार सिंह गोल्डी, लच्छू ेराम कितनां, अरून कुमार, हरबंस लाल महितावपुर, जगन नाथ हाजीपुर, जसविंदर सिंह गढ़शंकर, सुरजीत कुमार, जीत राम पारोवाल, कुलदीप सिंह, रौमी गढ़शंकर गुरदेव राम मोयला, ज्योति लल्लियां, हरभजन सिंह सरपंच चाहलुपर व कशमीर सिंह आदि मौजूद थे।