मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर पंचायत समिति भवनों पर नहीं होगा कब्जा : MLA डॉ. राज कुमार

by
माहिलपुर  :  चब्बेवाल हलके के कांग्रेसी विधायक डॉ. राज कुमार ने गढ़शंकर के विधायक और पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी द्वारा पंचायत समिति की बिल्डिंग में बनाए जा रहे मोहल्ला क्लीनिक के खिलाफ सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति भवन का उपयोग पंचायत के छोटे-छोटे एवं महत्वपूर्ण कार्यों के लिए किया जाता है, पता चला कि आम आदमी पार्टी सरकार लोगों को झूठी इश्तिहार के लिए इस बिल्डिंग में मोहल्ला क्लिनिक खोल रही है. उन्होंने कहा कि माहिलपुर में पहले से ही अस्पताल की एक बड़ी इमारत है, जिसमें कई कमरे खाली पड़े हैं, अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ और विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है, इस अस्पताल को केवल मरहम पट्टी में केंद्र में बदल दिया गया है।
 इस अस्पताल में रिक्त पदों को भरकर क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सकती हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी सरकार मीडिया में भारी-भरकम विज्ञापन देकर झूठी प्रसिद्धि पाने में लगी हुई है। डॉ. राज कुमार ने कहा कि माहिलपुर से 5 किलोमीटर दूर पलड़ी स्थित सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र में ही डॉक्टर हैं।
उन्होंने कहा कि हलका विधायक जय कृष्ण रोड़ी को इन अस्पताल भवनों में मोहल्ला क्लीनिक खोलकर डॉक्टरों और दवाइयों की कमी को पूरा कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए, क्योंकि इन भवनों में मोहल्ला क्लीनिक के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि वे मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर पंचायत समिति के भवन पर अनाधिकृत कब्जा नहीं होने देंगे और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरने से भी परहेज नहीं करेंगे ।
 इस संबंध में बीडीपीओ माहिलपुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पंचायत समिति भवन का उपयोग किसी अन्य कार्य के लिए नहीं किया जा सकता है और इस संबंध में कोई भी निर्णय समिति ही ले सकती है। जब उनसे पूछा गया कि ऐसा कोई निर्णय लिया गया है तो उन्होंने इससे इनकार किया। करदे कहा कि इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है।
इस अवसर पर धर्मपाल बीडीपीओ, पवन कुमार वाइस चेयरमैन, रशपाल समिति सदस्य, रामलाल समिति, देवराज समिति, अमरजीत टूटो मजारा, कमलजीत समिति सदस्य, अमनदीप कमोवाल आदि उपस्थित थे।

You may also like

पंजाब

सरकारी हाई स्कूल डघाम में मोबाइल और विद्यार्थी विषय पर सेमिनार आयोजित 

गढ़शंकर, 10 जुलाई : सरकारी हाई स्कूल डघाम में मुख्य अध्यापिका नवदीप सहगिल तथा स्कूल करियर गाइडेंस काउंसलर हरदीप कुमार के नेतृत्व में कैरियर गाइडेंस गतिविधि तहत मोबाइल और विद्यार्थी विषय पर एक सेमिनार...
पंजाब

Nature Fest to be organised

 Nature, Environment and Culture related activites to be held at Lajwanti Sports Stadium, Nara Dam, Chohal Dam, Thana Dam including boating, camping, trekking, off roading, musical evening, jungle safari etc • Accomplish requisite arrangments...
समाचार , हिमाचल प्रदेश

महिलाओं की शीघ्र मिलेगा 1500 रुपए सरकार कर रही है इस पर कार्य: सांसद प्रतिभा सिंह

करसोग में महिला सम्मेलन का आयोजन, सांसद प्रतिभा सिंह रही मुख्यातिथि करसोग :  करसोग के राम लीला मैदान में विशाल महिला जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की मुख्यातिथि मंडी संसदीय क्षेत्र की...
पंजाब

90 युनिट एकत्रित हुआ रक्त : मोइला वाहिदपुर में 24वां वार्षिक रक्तदान शिविर आयोजित 

गढ़शंकर, 11 जून: गढ़शंकर के गांव मोइला वाहिदपुर में संत बाबा हरनाम सिंह जी रोडेवालों तथा संत बाबा हरनाम सिंह जी रंगपुर वालों की याद को समर्पित हरप्रीत सिंह रिंकू बेदी के नेतृत्व में ...
error: Content is protected !!