मोहल्ला भट्टा में घर में घुसकर अज्ञात चोर सेफ तोड़ करीब 8 तोले सोने के गहने और करीब 50 हजार रुपए ले उड़े : डीएसपी ने कहा पुलिस के इतना समय तक ना पहुंचने पर कोई कारण बताने की जगह कहा हम चोर ही पकड़ लेंगे

by

गढ़शंकर।   गढ़शंकर के मोहल्ला भट्टा में घर में घुसकर चोरों ने करीब 8 तोले सोने के गहने और करीब 50 हजार रुपए अज्ञात  चोर चोरी कर ले उड़े। पारिवारिक सदस्यों द्वारा सुबह साढ़े सात वजे पुलिस को सुचना पुलिस थाने जाकर दी लेकिन पुलिस को एक किलोमीटर सफर तय करने को 11 घंटे लग गए। जिससे पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है।
समीर बेदी  ने बताया कि कल देर रात नीचे एक कमरे में मेरी माता सौ रही थी और दूसरे कमरे में मेरा भाई ललित बेदी और उनका बेटा सौ रहा था। ऊपरी मंजिल पर कोई भी नहीं सौ रहा था और दरवाजा लगा था। उस पर कोई लॉक नहीं लगाया गया था। क्योंकि घर घनी आबादी में है। अज्ञात चोर ढेर रात घर की  ऊपरी मंजिल में  कमरे में घुसकर अंदर पड़ी अलमीरा को कैंची से तोड़कर और फिर उसके अंदर की तंजौरी(सेफ ) तोड़ कर अज्ञात चोर करीब 8  तोले सोने के गहने और 50 हजार चोरी कर ले उड़े।  जिसकी शिकायत सुबह साढ़े सात वजे पुलिस थाना गढ़शंकर में हम देकर आए। उसके उसके बाद 6 बार पुलिस थाने गए।  हमने खुद सीसीटीवी की फुटेज निकाली और पुलिस को थाने जाकर दी।  लेकिन पुलिस 11 घंटे बाद हमारे घर पहुंची और वह भी हमने काफी एप्रोच की तब जाकर पुलिस पहुंची।
पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में :  पुलिस थाने से मात्र एक किलोमीटर दूर भट्टा मोहल्ले में चोरी हुई और पारिवारिक सदस्यों द्वारा बार थाने जाने के बाद और सीसीटीवी फुटेज खुद ही निकल कर पुलिस को दी। लेकिन पुलिस इस्सके बावजूद 11 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचना सवालों के घेरे में है कि आखिर पुलिस को 11 घंटे क्यों चोरी वाले घर नहीं पहुंची। जिससे साफ़ है की शहर सुरक्षित नहीं है।  शहर वासी चोरो के रहमो कर्म पर है।  गढ़शंकर शहर में आए दिन चोरी की घटनाएं आम हो गई है।  लेकिन पुलिस चोरी की सुचना मिलने के बाद भी चोरी वाली जगह सुचना मिलने के बाद भी 11 घंटे लगा देती है।
पुलिस की पहुँचने की बात छोड़ो हम चोर को ही पकड़ लगे : डीएसपी परमिंदर सिंह से दोपहर करीब दो वजे सम्पर्क कर पूछा कि अभी तक पुलिस चोरी वाली जगह नहीं पहुंची तो उन्हीनों कहा कि अभी जा रही पुलिस जब दोबारा करीब पांच वजे दोबारा मोबाइल पर कॉल कर बात की तो उन्होनों कहा पुलिस 10 घंटे बाद भी नहीं पहुंची तो  उन्हीनों  पुलिस कि ना पहुंचने का जवाब देने की जगह कहा कि हम चोर को ही पकड़ लेंगे।
फोटो : जिस अलमीरा में सेफ तोड़ कर चोरी की उसकी तस्वीरे और जिस कैंची से सेफ और अलमीरा तोड़ी और बाहर बिखरा पड़ा समान तथा गली में घूमते शक्की ब्यक्ति की सीसीटीवी फुटेज।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए 15 व्यय मॉनिटर नियुक्त किए : CEO सिबिन सी

चंडीगढ़ :  भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर राजनीतिक दलों और उनके उम्मीदवारों के खर्च पर नजर रखने के लिए पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए 15 व्यय मॉनिटरों की...
article-image
पंजाब

गांव साहनी में गुरु नानक चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं लैबोरेटरी के सहयोग के लिए बैठक आयोजित की गई : हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा जत्थेदार अकाली बाबा फुला सिंह जी, सिंह साहिब ज्ञानी गुरदयाल सिंह जी अजनोहा के पैतृक गांव अजनोहा में इन महापुरुषों के क्षेत्र में अग्रणी संस्था गरीब दा मुंह, गुरु दी गोलक संस्था रजिस्टर्ड...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से एक व्यक्ति की मौत : ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई थी

ऊना : कुरियाला में रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक अतुल शर्मा कुरियाला का रहने वाला था, जो खुद ट्रैक्टर चला रहा था। इस घटना में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नाबालिगा लापता: अपहरण का आरोप

कुल्लू : हिमाचल के कुल्लू में नाबालिगा संदिग्ध हालात में लापता हो गई। नाबालिगा के पिता ने एक व्यक्ति पर अपहरण का आरोप लगाते हुए महिला थाना पुलिस को शिकायत दी है। भेखली क्षेत्र...
Translate »
error: Content is protected !!