यह नेता बनने जा रही हैं भाजपा अध्यक्ष….!!

by

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी भविष्य की राजनीति को ध्यान में रखकर बड़े फैसले लेने के लिए जानी जाती है। आने वाले समय में बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और दक्षिण भारत में तमिलनाडु और केरल का चुनाव होने वाले हैं ।

दक्षिण भारत पर बीजेपी की नजर काफी समय से रही है। भाजपा साऊथ में अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाह रही है। इसके लिए ही भाजपा किसी ऐसे चेहरे को संगठन का कमान सौंपना चाह रही है जो दक्षिण भारत के चुनाव के लिए वोटबैंक जुटाने का काम कर सके। ऐसे तो अध्यक्ष पद के लिए कई नामों की चर्चा है जिनमें राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव समेत कई लोग हैं। लेकिन एक नाम जो आगामी चुनावों के मापदंड के लिए एकदम फिट बैठता है वह है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का।

पिछले कुछ चुनावों की अगर बात की जाये तो भाजपा ने महिलाओं पर काफी फोकस किया है। दिल्ली के चुनाव में भी बीजेपी ने मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता को ही चुना। इसके अलावा 2026 में पश्चिम बंगाल के चुनाव में ममता सरकार को हारने के लिए बीजेपी किसी मजबूत महिला उम्मीदवार को ही चेहरा बना कर जीत हासिल करने की फिराक में है। इन सब लिहाज से देखा जाये तो निर्मला सीतारमण भाजपा अध्यक्ष बनने के लिए एक सही चेहरा है।

निर्मला सीतारमण की बीजेपी में मजबूत पकड़ :  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का शुरुआत से ही बीजेपी से बहुत गहरा नाता रहा है। साल 2003 से 2005 तक ये राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रह चुकी हैं। वहीं सितंबर 2017 तक वह

भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता के साथ-साथ भारत की वाणिज्य और उद्योग (स्वतंत्र प्रभार) तथा वित्त व कारपोरेट मामलों की राज्य मंत्री रह चुकी हैं। केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद से निर्मला सीतारमण लगातार कैबिनेट में मंत्री रही हैं। 03 सितंबर 2017 को उन्हें रक्षा मंत्री बनाया गया था। वहीं दो बार से लगातार देश की वित्त मंत्री के तौर पर कैबिनेट में बनी हुईं हैं।

निर्मला सीतारमण ऐसी कद्दावर महिला नेता है जिन्होंने शुरुआत से बीजेपी का साथ नहीं छोड़ा। पार्टी में बड़े फैसले लेने में इनकी राय अहम मानी जाती है। इनकी पकड़ दक्षिण भारत में काफी अच्छी हैं। ये मूल रूप से तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु की रहने वाली हैं। भाजपा में ये एक दक्षिण भारत को जोड़ने के लिए एक मजबूत ब्रिज की तरह है। इसीलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर ये एक मजबूत चेहरा हो सकती हैं।

इस दिन हो सकता है राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा

अभी हाल ही में नागपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाक़ात हुई। ऐसा कहा जा रहा है कि इस मुलाकात में राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम तय कर लिया गया है। सूत्रों की माने तो चुनाव की प्रक्रिया भी इसी नवरात्रि में कभी भी शुरू हो सकती है। पार्टी ने 10 अप्रैल को बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों, राज्य के अध्यक्षों और चुनाव प्रभारियों को दिल्ली में बैठक के लिए बुलाया है। खबर ये भी आ रही हैं कि मीटिंग में नाम की घोषणा होने के बाद राज्यों से उनके प्रस्ताव मांगे जायेंगे। उसके बाद ऐसी उम्मीद है कि 18 अप्रैल को बेंगलुरु में होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव पूरा करा लिया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

भाजपा नेता की महिला रिश्तेदार की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

जालंधर  : पंजाब के जालंधर जिले में भाजपा नेता की महिला रिश्तेदार की हत्या मामले का खुलासा किया है। 2 मई को जालंधर के मोता सिंह नगर स्थित कोठी नंबर 325 में भारतीय जनता...
article-image
हिमाचल प्रदेश

साढ़े तीन लाख रुपए की लागत से बनने वाले महिला मण्डल भवन लोगों को किशोरी लाल ने किया समर्पित

बैजनाथ, 16 दिसंबर :- मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने ग्राम पंचायत हरेड़ के वार्ड न. 4 में साढ़े तीन लाख रुपए की लागत से बनने वाले...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करवाएं सभी पात्र युवा: एसडीएम डॉ. रोहित शर्मा

बड़सर 07 अक्तूबर।  निर्वाचन क्षेत्र 39-बड़सर की राजकीय उच्च पाठशाला बुंबलू में शनिवार को बूथ स्तरीय चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बड़सर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम डॉ. रोहित...
Translate »
error: Content is protected !!