होशियारपुर, 1 अप्रैल : पंजाब सरकार नशे को खत्म करने के लिए ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ अभियान तहत पंजाब पुलिस नशे के तस्करों को पकड़ रही हैं तो दूसरी और कुछ पुलिस अधिकारी पंजाब सरकार के अभियान की हवा निकालने में जुटे हुए है। इस बात का मामला होशियारपुर जिले के पुलिस थाना बुलोवाल में सामने आया। यहां विजलेंस विभाग ने कार्यवाही करते हुए थाने में तैनात एसएचओ रमन कुमार व एएसआई गुरदीप सिंह को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
1,50,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी : विजलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि होशियारपुर जिले के असलपुर गांव के एक निवासी की तरफ़ से दर्ज कराई गई ऑनलाइन शिकायत की जांच के बाद यह गिरफ्तारियां की गईं हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसके भतीजे के खिलाफ उक्त थाने में NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज थी तथा उक्त पुलिसकर्मी उसके बेटे को NDPS एक्ट की धारा 29 के तहत इस मामले में फंसाने की धमकी दे रहे थे। शिकायत के अनुसार उक्त एएसआई ने एसएचओ की ओर से उसके बेटे को केस से हटाने की एवज में 1,50,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी, लेकिन बाद में रिश्वत की राशि घटाकर 1 लाख रुपये कर दी गई।
दोनों के खिलाफ मामला दर्ज : वहीं इस दौरान शिकायतकर्ता ने रिश्वत मांगते हुए दो पुलिस कर्मियों के बीच हुई बातचीत को रिकार्ड कर लिया और ऑडियो सतर्कता ब्यूरो को सौंप दिया। फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ जालंधर रेंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। दोनों पुलिसकर्मियों, SHO रमन कुमार और ASI गुरदीप सिंह, को गिरफ्तार कर लिया गया है।