गढ़शंकर। गढ़शंकर पुलिस ने युवक को 35 ग्राम नशीले पाऊडर सहित ग्रिफतार कर मामला दर्ज कर लिया गया। एसआई कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने बंगा रोड़ से प्रभदियाल उर्फ लव पुत्र विजय कुमार निवासी मुहल्ला जौड़ा, बार्ड नंबर एक, गढ़शंकर को पकड़ा और उसके पास से 35 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद कर लिया। जिस पर गढ़शंकर पुलिस ने प्रभदियाल उर्फ लव के खिलाफ प्राथमिकी नंबर 136ए एनडीपीएस एकट तहत दर्ज कर लिया गया।
फोटो : पुलिस पार्टी आरोपी प्रभदियाल उर्फ लव के साथ
युवक से 35 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद कर मामला दर्ज
Aug 08, 2022