गढ़शंकर । गांव सकरूली में एक युवती के साथ छेडख़ानी करने तथा उसे डऱाने धमकाने के मामले में 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
माहिलपुर पुलिस को दी शिकयत में गांव सकरूली के सतनाम सिंह ने कहाकि उसकी दो लडक़ीयां हैं जिनमें से एक लडक़ी सिमरन जब भी स्कूल आती जाती थी तो गांव में रहते बुधपाल तथा मंगू उसके साथ छेडख़ानी किया करते थे। जिस सम्बध में गांव की पंचायत में माफी भी मांग चुके हैं गत दिन उसकी लडक़ी स्कूल जा रही थी तो उक्त दोनों लोगों बुधपाल व मंगू ने उसके रास्ते में मोटरसाईकिल लगा कर उसका रास्ता रोका उसके साथ अशलील हरकतें की और उससे उसका मोबाईल फोन नंबर भी मांगा । जिसकी शिकायत फिर से पंचायत में की पर वह लोग पंचायत के बुलाने पर नहीं आए। उसने आरोप लगाया कि यह सब काम उनके गांव निवासी कमलेश कौर की शह पर कर रहे हैं। जब इन लोगों को ऐसा करने से रोका जाता तो वह लोग हमारे साथ लड़ाई झगड़ा करते हैं। माहिलपुर पुलिस ने पीडि़ता के पिता की शिकयत पर दोनों आरोपी बुधपाल, मंगू,बुधपाल के पिता नंना, उसकी मां कांती,सोनिया पत्नी राज कुमार तथा कमलेश कौर खिलाफ छेडख़ानी करने तथा धमकीयां देने का मामला दर्ज करके आगे की कारवाई शुरू कर दी।
युवती के साथ छेडख़ानी करने व धमकीयां देने के आरोप में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Nov 22, 2021