एएम नाथ । मंडी : मंडी जिले में पंजाब की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती के मुताबिक उसने मोहाली से मंडी आने के लिए एक कार में लिफ्ट ली थी, जिसमें पहले से एक और युवती सवार थी और उसे विश्वास दिलाने के लिए उसे बताया गया कि यह लड़की भी मंडी जा रही है। रास्ते में आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीली वस्तू मिलाकर उसे पिलाई, जिससे वह बेहोशी सी हो गई।
पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि मंडी के आसपास एक सुनसान स्थान पर कार रोककर दुष्कर्म किया। होश आने पर किसी तरह से वह बल्ह थाना पहुंची और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। युवती ने चार युवकों के नाम भी पुलिस को बताए हैं, जिनके आधार पर बल्ह थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि मेडिकल करवाने के बाद पीड़िता के बयान दर्ज किए गए हैं और मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और गाड़ियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। मामले की जांच महिला पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में की जा रही है।