एएम नाथ। मनाली : हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक युवती से रेप केस का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. युवती की तरफ से मनाली थाने में शिकायत दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, 11 मार्च को शिमला की रहने वाली शिकायतकर्ता युवती ने थाने में शिकायत दी थी और बताया था कि निजी होटल में उसके साथ जबरन रेप किया गया. साथ ही आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के जयंती पूरम के आरोपी पारस कुमार (42) को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता ने शिकायत पत्र में कहा कि आरोपी उसे मनाली के एक होटल ले गया जहां, उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. एएसपी संजीव चौहान ने कहा कि पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा लिया है, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. फिलहाल, आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. बुधवार को आरोपी की गिरफ्तारी की गई है।