शिमला ; शिमला शहरी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अंकुश कुमार गोनू समेत 31 कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा देकर हिमाचल कांग्रेस को एक और झटका दिया है। इन्होंने युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी को अपना त्यागपत्र भेजा है। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व वर्किंग प्रेसिडेंट हर्ष महाजन और हिमाचल कांग्रेस के सचिव आकाश सैणी के समर्थन में युवा कांग्रेस की सदस्यता छोड़ने का निर्णय लिया है।
अंकुश के अलावा कांग्रेस छोड़ने वालों में सूरज घारू, रोहित, गोरव, अभिषेक शर्मा, निशांत शर्मा, राजन, कमल, राजू, अजय शर्मा, प्यारे लाल, जितेंद्र, भान सिंह, मनोज ठाकुर, सुनील, विशाल, कृष्णा, आशी, संदीप, गौरव, कंवर, शिवम, राज ठाकुर, विक्की चंदेल, कमल, अमन, पृथ्वी राज, गुरुराज, निखिल गुलेरिया, राहुल, संजू, रोहित शर्मा, साहिल, अमित और आतिश ने युवा कांग्रेस छोड़ी है।