गढ़शंकर : युवा कांग्रेस निर्वाचन क्षेत्र गढ़शंकर ने आज सरपंच कमल कटारिया अध्यक्ष युवा कांग्रेस निर्वाचन क्षेत्र गढ़शंकर की अध्यक्षता में 2022 विधानसभा चुनाव के लिए बैठक की। इस बैठक में विशेष रूप से रवि वड़ैच प्रभारी सचिव पंजाब यूथ कांग्रेस ने शिरकत की। उन्होंने युवाओं से गांव-गांव जाकर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने और घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस पार्टी द्वारा जनहित में किए गए कार्यों से अवगत कराने की अपील की। इस मौके रवि वड़ैच प्रभारी सचिव पंजाब यूथ कांग्रेस, नव मान सचिव पंजाब, कमल कटारिया अध्यक्ष युवा कांग्रेस हलका गढ़शंकर, रंजीत सिंह देनोवाल, जय चंद मिलो पंडोरी, मणि मल्ही प्रभारी सोशल मीडिया, मन्ना सहपुर, टीकू चौहान रतनपुर, रविंदर कटारिया पंच, अशोक कटारिया, अवतार तारी, रजत राणा, सेठी चौधरी, हर कट अंबा देनोवाल, रमन, छिंदा, रोहित, राजीव, आकाश आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
यूथ कांग्रेस हलका गढ़शंकर ने 2022 के चुनाव को लेकर बैठक की
Aug 24, 2021