गढ़शंकर: यूथ काग्रेस में लगातार बढ़ीया काम करने के लिए गढ़शंकर के यूथ काग्रेस के प्रधान कमल कटारिया को होशियारपुर में आयोजित एक समागम दौरान यूथ काग्रेस पंजाब के इंचार्ज बंटी शैलके ने सम्मानित किया गया। उस समय जिला इंचार्ज रवी बड़ैच व जिलाध्यक्ष दमनदीप सिंह भी मौजूद थे। कमल कटारिया ने इस सम्मान के लिए बंटी शैलके का अभार प्रकट करते हुए कहा कि यूथ काग्रेस के सभी पदाधिकारियों को दिन रात काग्रेस को मजबूत करना चाहिए और 2022 में विधानसभा चुनावों में काग्रेस की जीत में सबेस अहम भूमिका यूथ काग्रेस निभाएगी।