रईया के सीडीपीओ सस्पेंड : विभाग में गलत जानकारी देने का आरोप ,आंगनवाड़ी में निजी फर्म से राशन पहुंचने का उठाया था मुद्दा

by

अमृतसर :  रईया के सीडीपीओ को निलंबित कर दिया गया है। विभाग का कहना है कि सीडीपीओ बिक्रमजीत सिंह ने अपने सहकर्मियों को प्रेरित कर आंगनबाड़ी केंद्रों की गलत जानकारी की रिपोर्ट तैयार करवाई। जबकि बिक्रमजीत सिंह ने कुछ दिन पहले आंगनबाड़ी केंद्रों में निजी फर्म द्वारा घटिया राशन दिए जाने का मुद्दा उठाया था।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधायक सुखपाल खैरा ने सीडीपीओ के निलंबन का विरोध करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। सुखपाल खैरा कहते हैं- मुझे दुख है कि रईया अमृतसर के सीडीपीओ पद पर तैनात बिक्रमजीत सिंह जैसे अच्छे अधिकारी को उनके विभाग में निजी फर्म द्वारा घटिया राशन की आपूर्ति का मुद्दा उठाने पर निलंबित कर दिया गया है। इस निजी फर्म को आउटसोर्स करके आंगनबाड़ी केंद्रों में राशन की आपूर्ति की जा रही है। कथित निजी फर्म का इतना प्रभाव है कि राशन में फंगस होने की शिकायत के कुछ घंटों के भीतर ही उन्होंने उसे निलंबित कर दिया।

फंगस लगा राशन उपलब्ध करवाया गया : सुखपाल खेहरा ने अपनी पोस्ट में बिक्रमजीत सिंह की एक वीडियो भी शेयर की है। जिसमें बिक्रमजीत ने बताया कि उनके आंगनवाड़ी केंद्रों पर फंगस लगा राशन दिया जा रहा था। ये एक जहर है। अगर प्रेग्नेंट औरतों व बच्चों को जहर जाएगा तो वे अपने विभाग को बताएंगे ही। ऐसी फंगस बरसात के दिनों में लकड़ी पर आ जाती है। अगर कोई उसे खा ले तो उसकी मौत हो सकती है। बिक्रमजीत ने बताया कि उन्होंने दो लेटर विभाग को लिखी थी। उनकी शिकायत के बाद ही उन्हें निजी फर्म से फोन आ गया और उन्होंने शिकायत करने पर धमकियां भी दी। उन्होंने कहा कि वे सरकार के नुमाइंदे हैं, अगर कुछ लगता होगा तो वे अपने विभाग को बताएंगे ही। इसके बाद निजी फर्म ने राशन बदलने की बात भी की। लेकिन दो घंटे बाद ही उनके नाम का सस्पैंशन लैटर जारी कर दिया गया।

सस्पेंशन हुई – गलत जानकारियां देने के आरोप पर  :   विभाग की तरफ से जो सस्पैंशन लैटर जारी किया गया, उस पर विशेष मुख्य सचिव राजी पी. श्रीवास्तव के हस्ताक्षर थे। जिन्होंने लिखा था कि बिक्रमजीत सिंह ने अपने सहयोगियों को आंगनवाड़ी केंद्रों की चैकिंग के समय विशेष तौर पर गलत रिपोर्टें देने के लिए प्रोत्साहित किया था। जिसके बाद उसे सिविल सेवा नियमों के तहत सस्पेंड कर दिया जाता है। सस्पेंशन के समय बिक्रमजीत सिंह का हैड-क्वार्टर चंडीगढ़ होगा और वे सस्पेंशन के दौरान अपना हैड-क्वार्टर नहीं छोडेंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब सरकार द्वारा प्राइवेट साइलोज को मंडी बनाने का नोटिफिकेशन वापिस लेना किसानी संघर्ष की जीत : भज्जल

गढ़शंकर. 6 अप्रैल : बीते दिन पंजाब सरकार द्वारा विभिन्न निजी साइलोज से गेहूं की खरीद के लिए अधिसूचना जारी की गई, जिसका पूरे पंजाब में विभिन्न किसान संगठनों ने कड़ा विरोध किया। संयुक्त...
article-image
पंजाब

जो तीनों काल में रहें बही भगवान है सदा रहने वाला सत्य भगवान आज भी है कल भी है और आगे भी रहेंगे : व्यास रवि नंदन शास्त्री

सपना तो सपना होता है सपने में दिखने वाली हर बात सच नही होती जो आज दिखता है बह कल नहीं दिखेगा पतन,परिवर्तन और गिरना संसार का नियम दरबार अलमस्त फकीर बापू गंगा दास...
article-image
पंजाब , समाचार

गढ़शंकर में मुलाज़िमों व पेंशनरों ने विशाल रोष प्रदर्शन कर सरकार के लारों की गठरी फूंकी

गढ़शंकर, 23 अगस्त: पंजाब सरकार द्वारा कर्मचारियों और पेंशनरों की मांगों का समाधान नहीं करने और मुख्यमंत्री के लगातार चौथी बार बैठक से भाग जाने के विरोध में पंजाब कर्मचारी एवं पेंशनभोगी संयुक्त मोर्चा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ब्रिटेन में बुरा फंसा सिख परिवार – भारत के नाम पर पहले मांगा वीजा – अफगान नागरिक बनकर फिर ली शरण

चंडीगढ़ : ब्रिटेन में अवैध रूप से अफगान नागरिक होने का दावा कर शरण लेने के आरोप में एक परिवार को क्रॉयडन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। इस परिवार पर आरोप है कि...
Translate »
error: Content is protected !!