*रक्कड़ का बाग में महिला मंडल भवन का लोकार्पण : रैत-चंबी-धर्मशाला सड़क के उन्नयन हेतु ₹45.55 करोड़ की डीपीआर*

by
धनोटू वाया बड़ बस्ती सड़क के निर्माण पर ₹2.50 करोड़ होंगे व्यय : केवल पठानिया*
शाहपुर, 13 जुलाई : शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने आज रक्कड़ का बाग पंचायत के वार्ड नंबर-1 में ₹2 लाख की लागत से निर्मित विशाल महिला मंडल भवन का विधिवत लोकार्पण किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने जानकारी दी कि रैत-चंबी-धर्मशाला सड़क के उन्नयन एवं सुधारीकरण हेतु ₹45.55 करोड़ की डीपीआर तैयार कर भेज दी गई है। साथ ही एनएच-154 से धनोटू वाया बड़ बस्ती सड़क के निर्माण हेतु ₹2.50 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है, जिसका कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।
May be an image of 6 people
विधायक केवल पठानिया ने बताया कि रक्कड़ का बाग पंचायत में ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से ₹22 लाख से अधिक की धनराशि से विभिन्न विकास कार्य करवाए गए जबकि जलशक्ति विभाग द्वारा निर्बाध एवं सुचारू पेयजल हेतु 20 लाख की धनराशि खर्च की गई ।
उन्होंने बताया कि इस पंचायत में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु ₹18 लाख की राशि खर्च की गई ।इसके अतिरिक्त डडियाडा कॉलोनी की सड़क पर ₹10 लाख की लागत से टाइल बिछाने का कार्य भी पूर्ण किया गया है।
उन्होंने महिला मंडल को ₹1 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की, जिससे वे आवश्यक सामग्री क्रय कर सकें। साथ ही धार्मिक भ्रमण की मांग को भी सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए शीघ्र व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उन्होंने जलशक्ति विभाग को एक नए हैंडपंप की संभावित साइट का निरीक्षण करने के निर्देश दिए तथा वन विभाग को शमशानघाट के समीप डंगा लगाने हेतु प्राक्कलन तैयार करने को कहा।
उन्होंने ग्रामीण विकास एवं लोक निर्माण विभाग को पंचायत के दो रास्तों के निर्माण के लिए आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश भी दिए। युवाओं के लिए शीघ्र ही ओपन जिम सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान पंचायत उपप्रधान सुरेन्द्र जमवाल ने मुख्य सचेतक एवं अन्य मेहमानों का स्वागत करते हुए पंचायत में हो रहे विकास कार्यों के लिए विधायक का आभार प्रकट किया। महिला मंडल की प्रधान चारु राणा एवं अन्य सदस्याओं ने भी विधायक केवल पठानिया का विशेष रूप से धन्यवाद किया।
इस अवसर एसडीएम शाहपुर करतार चंद, बीडीओ रैत कमलजीत, डॉ. सतीश ठाकुर, सहायक अभियंता जलशक्ति रज्जाक मोहम्मद, बीईईओ मिंटो देवी, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय कुमार, कल्याण ठाकुर, रमेश राणा, सरिता सैनी, रीना देवी, मंगल सिंह, संदीप राणा, नरेंद्र शर्मा, सुरेश ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पेंशनर्स ने सरकार के खिलाफ़ प्रदेश भर में प्रदर्शन कर दिए शुरू : प्रदेश सरकार ने अब तक ना तो जेसीसी का गठन किया और ना ही पैंशनर्स को वार्ता के लिए बुलाया -पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन

सुक्खू सरकार के खिलाफ पेंशनरों ने मोर्चा खोल दिया है। पेंशनर्स ने सरकार के खिलाफ़ प्रदेश भर में प्रदर्शन शुरू कर दिए है। शुक्रवार को राजधानी शिमला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर भी पेंशनर्स...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुकेश अग्निहोत्री 4 अक्तूबर को हमीरपुर में

हमीरपुर 03 अक्तूबर। उपमुख्यमंत्री (जलशक्ति, परिवहन, सहकारिता, भाषा, कला एवं संस्कृति) मुकेश अग्निहोत्री बुधवार को जिला हमीरपुर के प्रवास पर रहेंगे। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मुकेश अग्निहोत्री बुधवार सुबह करीब साढे 11 बजे हमीरपुर...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

एआईजी सुरिंदर लांबा ने पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान को अपनी पहली प्राथमिकता बताया

दलजीत अज्नोहा/ होशियारपुर/चंडीगढ़ : पं जाब पुलिस मुख्यालय, सेक्टर-9 चंडीगढ़ में एआईजी पर्सनल-1, आईपीएस सुरिंदर लांबा ने बताया कि वे पूरे पंजाब के पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करवाने के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

IPS अधिकारी हर्षवर्धन की सड़क दुर्घटना में मौत : पहली पोस्टिंग में ज्वाइनिंग के लिए जाते समय हुआ हादसा

कर्नाटक के हासन जिले में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह अधिकारी हर्षवर्धन (26) थे जो 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और हाल ही...
Translate »
error: Content is protected !!