*रक्कड़ का बाग में महिला मंडल भवन का लोकार्पण : रैत-चंबी-धर्मशाला सड़क के उन्नयन हेतु ₹45.55 करोड़ की डीपीआर*

by
धनोटू वाया बड़ बस्ती सड़क के निर्माण पर ₹2.50 करोड़ होंगे व्यय : केवल पठानिया*
शाहपुर, 13 जुलाई : शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने आज रक्कड़ का बाग पंचायत के वार्ड नंबर-1 में ₹2 लाख की लागत से निर्मित विशाल महिला मंडल भवन का विधिवत लोकार्पण किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने जानकारी दी कि रैत-चंबी-धर्मशाला सड़क के उन्नयन एवं सुधारीकरण हेतु ₹45.55 करोड़ की डीपीआर तैयार कर भेज दी गई है। साथ ही एनएच-154 से धनोटू वाया बड़ बस्ती सड़क के निर्माण हेतु ₹2.50 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है, जिसका कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।
May be an image of 6 people
विधायक केवल पठानिया ने बताया कि रक्कड़ का बाग पंचायत में ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से ₹22 लाख से अधिक की धनराशि से विभिन्न विकास कार्य करवाए गए जबकि जलशक्ति विभाग द्वारा निर्बाध एवं सुचारू पेयजल हेतु 20 लाख की धनराशि खर्च की गई ।
उन्होंने बताया कि इस पंचायत में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु ₹18 लाख की राशि खर्च की गई ।इसके अतिरिक्त डडियाडा कॉलोनी की सड़क पर ₹10 लाख की लागत से टाइल बिछाने का कार्य भी पूर्ण किया गया है।
उन्होंने महिला मंडल को ₹1 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की, जिससे वे आवश्यक सामग्री क्रय कर सकें। साथ ही धार्मिक भ्रमण की मांग को भी सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए शीघ्र व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उन्होंने जलशक्ति विभाग को एक नए हैंडपंप की संभावित साइट का निरीक्षण करने के निर्देश दिए तथा वन विभाग को शमशानघाट के समीप डंगा लगाने हेतु प्राक्कलन तैयार करने को कहा।
उन्होंने ग्रामीण विकास एवं लोक निर्माण विभाग को पंचायत के दो रास्तों के निर्माण के लिए आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश भी दिए। युवाओं के लिए शीघ्र ही ओपन जिम सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान पंचायत उपप्रधान सुरेन्द्र जमवाल ने मुख्य सचेतक एवं अन्य मेहमानों का स्वागत करते हुए पंचायत में हो रहे विकास कार्यों के लिए विधायक का आभार प्रकट किया। महिला मंडल की प्रधान चारु राणा एवं अन्य सदस्याओं ने भी विधायक केवल पठानिया का विशेष रूप से धन्यवाद किया।
इस अवसर एसडीएम शाहपुर करतार चंद, बीडीओ रैत कमलजीत, डॉ. सतीश ठाकुर, सहायक अभियंता जलशक्ति रज्जाक मोहम्मद, बीईईओ मिंटो देवी, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय कुमार, कल्याण ठाकुर, रमेश राणा, सरिता सैनी, रीना देवी, मंगल सिंह, संदीप राणा, नरेंद्र शर्मा, सुरेश ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आतंकवादी गतिविधियों पर केंद्र का प्रहार : जम्मू-कश्मीर के ‘तहरीक-ए-हुर्रियत’ संगठन पर सरकार ने लगाया बैन

नई दिल्ली  :  जम्मू-कश्मीर को आतंक से मुक्त कराने के लिए केंद्र सरकार लगातार एक्शन में है। मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर (मसरत आलम ग्रुप) के बाद अब सरकार ने तहरीक-ए-हुर्रियत पर प्रतिबंध लगाया है। गृह...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

अवैध खनन पर डीसी और एसपी का शिकंजा : सटीक कार्रवाई में मददगार साबित हो रही ड्रोन टेक्नोलॉजी

अवैध खनन के खिलाफ लगातार तेज रफ्तार से जारी है ऊना जिला प्रशासन की मुहिम रोहित जसवाल : ऊना, 26 दिसंबर। अवैध खनन के खिलाफ ऊना जिला प्रशासन की मुहिम लगातार तेज रफ्तार से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डिप्लोमा को 12वीं कक्षा के तौर पर कंसीडर करने के दिए निर्देश : हिमाचल हाईकोर्ट ने प्रार्थी को कॉन्स्टेबल पद के लिए अप्लाई करने के मामले मे

शिमला । हिमाचल हाईकोर्ट ने मैट्रिक के बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज से प्राप्त 3 वर्ष के डिप्लोमा कोर्स को 12वीं के बराबर मान प्रार्थी को कॉन्स्टेबल पद के लिए कंसीडर करने के आदेश जारी किए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पंचायती राज संस्थाओं के लिए कुनिहार विकास खण्ड में द्वितीय चरण में 80.4 प्रतिशत मतदान

सोलन : सोलन जिला के विकास खण्ड कुनिहार में पंचायती राज संस्थाओं के द्वितीय चरण में कुल 80.4 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन...
Translate »
error: Content is protected !!