ऊना, 1 मार्च – रक्षा पैन्शन संवितरण अधिकारी अविनाश कुमार राणा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि स्पर्श के माध्यम से पैन्शन प्राप्त कर रहे रक्षा पैन्शनरों एवं पारिवारिक पैन्शनरों को स्पर्श द्वारा एसएमएस के माध्यम से वार्षिक पहचान सुनिश्चित करने के संदेश भेजे जा रहे हैं। उन्होंने डीपीडीओ कार्यालय, ऊना के माध्यम से पैंशन प्राप्त करे रहे ऐसे सभी रक्षा पैंशनरों एवं पारिवारिक पैंशनरों का आहवान किया है कि वे स्पर्श केन्द्र या नजदीकी सामान्य सेवा केन्द्र से स्पर्श पाॅर्टल पर शीघ्र डिजिटल प्रमाण पत्र दर्ज करवाना सुनिश्चित कर लें ताकि उन्हें पैंशन सुचारु रुप से मिलती रहे।
रक्षा पैन्शनर एवं पारिवारिक पैंशनर शीघ्र दर्ज करवाएं वार्षिक पहचान
Mar 01, 2023