मीतू विज से पूर्व सांसद खन्ना ने राखी बंधवाकर मनाया रक्षा बंधन
होशियारपुर 9 अगस्त : भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि रक्षा बंधन का त्योंहार भाई बहन के प्यार का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में आज मनुष्य अपनी संस्कृति तथा रिश्तों से दूर होता जा रहा है वहीँ रक्षा बंधन का त्योंहार भाई बहन के पवित्र रिश्ते को सींचता है। खन्ना ने कहा कि रक्षा बंधन का त्योंहार मानवता को संस्कृति और रिश्तों से जोड़े रखने में सहायक है। खन्ना ने कहा कि भारत ही एक ऐसा देश है जिसका आधार संस्कृति, मर्यादा, एकता और पवित्र रिश्ते हैं। खन्ना ने लोगों से अपील की कि इस रक्षाबंधन पर अपनी संस्कृति को सँभालने, मर्यादा का पालन करें, एकजुट रहें और पवित्र रिश्तों की मजबूती बनाये रखें। इस मौके खन्ना ने मीतू विज से राखी बंधवाकर रक्षा बंधन का त्योंहार मनाया।