होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : रयात बाहरा ग्रुप की ओर से मिसेज वर्ल्ड इंटरनेशनल 2025 का खिताब जीतने वाली डॉ. अंकिता मेनन को सम्मानित किया गया। होशियारपुर की इस बेटी ने न केवल क्षेत्र का, बल्कि पूरे देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
रयात बाहरा कैंपस पहुंचने पर डॉ. मेनन का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं को दृढ़ संकल्प, लक्ष्य के प्रति निष्ठा और जुनून के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विशेष रूप से जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए पर्यावरण के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनने की अपील की।
इस अवसर पर चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने कहा कि डॉ. मेनन की उपलब्धि पूरे देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने युवाओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि डॉ. अंकिता मेनन ने अपनी प्रतिभा और सामाजिक सरोकारों से भारत का मान बढ़ाया है।
विधायक ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा कि होशियारपुर की बेटी की यह उपलब्धि पूरे पंजाब के लिए गर्व का विषय है।
कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्र मोहन ने सभी विशिष्ट अतिथियों और डॉ. अंकिता मेनन का आभार व्यक्त किया।
