गढ़शंकर – अतिरिक्त सहायक इंजीनियर डल्लेवाल सब डिवीजन 66 केवी फीडर की मुरमंत के कारण गढ़शंकर कार्यलय पंजाब राज पावर कॉरपोरेशन बोर्ड ने सूचना जारी की है कि रविवार को इस सब डिवीजन के तहत पड़ते गांव अड्डा झुंगिया, बीनेवाल, टिब्बिया, कोकोवाल मजारी, गडीमनसोवल, झोनोवाल, पंडोरी, कोट, मैरा, बारापुर, भांडियार, मेहंदवाणी, गद्दिवाल, कालेवाल, कानेवाल, अचलपुर, भवानीपुर, हैबोवाल व सेखोवाल की बिजली सप्लाई 10 बजे से 3 बजे तक बंद रहेगी।
रविवार को डल्लेवाल सब डिवीजन के अधीन पड़ते गाँवो की बिजली बंद रहेगी।
Oct 09, 2021