माहिलपुर – माहिलपुर के पहाड़ी इलाके के गांव कोठी में गाय का शव विक्षिप्त हालत में मिलने से दहशत फैल गई। कोठी गांव के किसान दीप सिंह पुत्र ने बताया कि जब वह सुबह हवेली आया तो उन्होंने देखा कि उनकी गाय मरी हुई थी और उसे जगह जगह से काटने के निशान थे। उन्होंने अंदेशा जताया कि वन्यजीव विभाग द्वारा इलाके में छोड़े गए बाघ ने उनकी गाय को काट खाया है उन्होंने कहा कि गाय तीन महीने की गर्भवती थी। इस घटना के बाद लोगों में दहशत फैल गई है और उनका कहना है कि बाघ के डर के कारण खेतों में काम करना मुश्किल हो गया है। इस संबंध में वन्यजीव रेंज अधिकारी भूपिंदर सिंह ने बताया कि मिरतक गाय का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही किसी कुछ कहा जा सकता है।
फ़ोटो….
गाय का शव।