राघव चड्ढा की होगी गिरफ्तारी : अरविंद केजरीवाल के दावे पर सियासत गर्म

by

दिल्ली :दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह मोदी सरकार पर उनकी पार्टी के राज्यसभा मैंबर राघव चड्ढा विरुद्ध मुकद्दमा चलाए जाने का अंदेशा व्यक्त किया है। राघव चड्ढा को गुजरात चुनावों के लिए ‘आप’ पार्टी का संयुक्त इंचार्ज नियुक्त किए जाने के कुछ दिन बाद अरविंद केजरीवाल का मोदी सरकार पर बड़ा इल्जाम लगा है।
अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीटर हैंडल पर कहा कि उन्होंने सुुना है कि राघव चड्ढा को गिरफ्तार किया जाएगा तथा केंद्र उनके खिलाफ केस बना रहा है। अरविंद केजरीवाल के इस अंदेशे के बाद सियासत फिर एक बार गर्मा गई है।
अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट ने कहा कि जब से चड्ढा ने गुजरात में चुनाव आचार संहिता के लिए पार्टी का संयुक्त इंचार्ज नियुक्त किए जाने के बाद चुनावी क्रम के तहत गुजरात का दौरा करना शुरु किया है, तभी से वह सुन रहे हैं कि राज्यसभा मैंबर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि केजरीवाल ने कहा कि वह नहीं जानते की कि चड्ढा को किस केस के तहत गिरफ्तार किया जाएगा, पर यह हकीकत है कि उनके खिलाफ केस बनाया जा रहा है।
केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद ‘आप’ गुजरात ने अपने पहले ट्वीट को हाइलाइट करते हुए कहा कि भाजपा गुजरात में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर डर गई है तथा इसके लिए वह राघव चड्ढा को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है। गौरतलब है कि ‘आप’ ने भी अपने वर्करों को गिरफ्तारी के लिए तैयार रहने की अपील की थी।
अरविंद केजरीवाल के इस दावे के बाद : विभिन्न पार्टियों ने राघव चड्ढा के खिलाफ बयान दिए हैं वहीं राघव चड्ढा ने ही इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह भगत सिंह के अनुयायी हैं न तो वह उनकी जेलों से डरते हैं और न ही फांसी के फंदे से..।
इस मामले पर सियासत भी गर्माती नजर आ रही है। कांग्रेस पार्टी के विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा तथा पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग ने भी इस मामले पर तंज कसते हुए कहा कि राघव चड्ढा को अपने काम करके जेल जाना पड़ेगा।
गौरतलब है कि पंजाब में ‘आप’ की सफल मुहिम की अगुवाई करने वाले राघव चड्ढा को गुजरात चुनावों के लिए पार्टी का संयुक्त इंचार्ज नियुक्त किया गया है। पंजाब से राज्यसभा मैंबर चड्ढा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सलाहकार कमेटी के चेयरमैन भी हैं। फिलहाल ‘आप’ तथा अरविंद केजरीवाल आने वाली गुजरात चुनावों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। आप ने 2017 में गुजरात में 30 सीटों पर चुनाव लड़ा था पर 2021 में सूरत के नगर निगम चुनावों में पार्टी ने 27 वार्डों पर जीत प्राप्त की थी। गौरतलब है कि राघव चड्ढा की अगुवाई में आप ने मार्च में पंजाब विधानसभा की 117 में से 92 सीटों पर भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

एसबीएस माडल हाई स्कूल में दसवीं की परिक्षा में शानदार प्रर्दशन करने वाले विधार्थी सम्मानित

गढ़शंकर : एसबीएस माडल हाई स्कूल, सदरपुर की प्रबंधक कमेटी दुारा सीबीएसई के दसवीं के नतीजे में शानदार प्रर्दशन करने वाले विधार्थियों व उनके अभिभावकों को सम्मानित करने के लिए समागम का आयोजन कर...
article-image
पंजाब

सुन्दर शाम अरोड़ा ने शुरू करवाई सुंदर नगर में स्ट्रीट लाईटें, कहा हर क्षेत्र में हो रहा है बेमिसाल विकास

होशियारपुर  : उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने स्थानीय सुंदर नगर में नयी लगीं स्ट्रीट लाईटों की शुरूआत करवाते हुए कहा कि पंजाब सरकार हर क्षेत्र में बेमिसाल विकास के लिए वचनबद्ध...
article-image
पंजाब

मीनाक्षी बाली ने वार्ड 11 से किए नामांकन दाखिल,मीनाक्षी बाली ने बीजेपी से की थी टिक्ट की मांग वार्ड 11 में बीजेपी की मुश्किलें बड़ी

नंगल-बीजेपी नेता बलविंदर बाली ने पार्टी से नाराज चलते हुए अपनी पत्नी मीनाक्षी बाली के नामांकन वार्ड 11 से दाखिल किए है। बलविंदर बाली ने अपने सम्र्थकों के बड़े समूह के साथ अपनी पत्नी...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

तीन पिस्तौल, 19 रौंद व एक स्कारपियो बरामद : पैट्रोल पंप लूटने व फिरौती मांगने वाले लुटेरा गिरोह के तीन सदस्य हथियार व कार सहित होशियारपुर पुलिस ने किया काबू

डी.आई.जी जालंधर रेंज स्वपन शर्मा व एस.एस.पी सरताज सिंह चाहल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी जानकारी होशियारपुर, 09 जुलाई: होशियारपुर में पैट्रोल पंप लूटने व फिरौती मांगने वाले लुटेरा गिरोह के तीन सदस्यों...
Translate »
error: Content is protected !!