राघव चड्ढा की होगी गिरफ्तारी : अरविंद केजरीवाल के दावे पर सियासत गर्म

by

दिल्ली :दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह मोदी सरकार पर उनकी पार्टी के राज्यसभा मैंबर राघव चड्ढा विरुद्ध मुकद्दमा चलाए जाने का अंदेशा व्यक्त किया है। राघव चड्ढा को गुजरात चुनावों के लिए ‘आप’ पार्टी का संयुक्त इंचार्ज नियुक्त किए जाने के कुछ दिन बाद अरविंद केजरीवाल का मोदी सरकार पर बड़ा इल्जाम लगा है।
अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीटर हैंडल पर कहा कि उन्होंने सुुना है कि राघव चड्ढा को गिरफ्तार किया जाएगा तथा केंद्र उनके खिलाफ केस बना रहा है। अरविंद केजरीवाल के इस अंदेशे के बाद सियासत फिर एक बार गर्मा गई है।
अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट ने कहा कि जब से चड्ढा ने गुजरात में चुनाव आचार संहिता के लिए पार्टी का संयुक्त इंचार्ज नियुक्त किए जाने के बाद चुनावी क्रम के तहत गुजरात का दौरा करना शुरु किया है, तभी से वह सुन रहे हैं कि राज्यसभा मैंबर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि केजरीवाल ने कहा कि वह नहीं जानते की कि चड्ढा को किस केस के तहत गिरफ्तार किया जाएगा, पर यह हकीकत है कि उनके खिलाफ केस बनाया जा रहा है।
केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद ‘आप’ गुजरात ने अपने पहले ट्वीट को हाइलाइट करते हुए कहा कि भाजपा गुजरात में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर डर गई है तथा इसके लिए वह राघव चड्ढा को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है। गौरतलब है कि ‘आप’ ने भी अपने वर्करों को गिरफ्तारी के लिए तैयार रहने की अपील की थी।
अरविंद केजरीवाल के इस दावे के बाद : विभिन्न पार्टियों ने राघव चड्ढा के खिलाफ बयान दिए हैं वहीं राघव चड्ढा ने ही इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह भगत सिंह के अनुयायी हैं न तो वह उनकी जेलों से डरते हैं और न ही फांसी के फंदे से..।
इस मामले पर सियासत भी गर्माती नजर आ रही है। कांग्रेस पार्टी के विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा तथा पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग ने भी इस मामले पर तंज कसते हुए कहा कि राघव चड्ढा को अपने काम करके जेल जाना पड़ेगा।
गौरतलब है कि पंजाब में ‘आप’ की सफल मुहिम की अगुवाई करने वाले राघव चड्ढा को गुजरात चुनावों के लिए पार्टी का संयुक्त इंचार्ज नियुक्त किया गया है। पंजाब से राज्यसभा मैंबर चड्ढा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सलाहकार कमेटी के चेयरमैन भी हैं। फिलहाल ‘आप’ तथा अरविंद केजरीवाल आने वाली गुजरात चुनावों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। आप ने 2017 में गुजरात में 30 सीटों पर चुनाव लड़ा था पर 2021 में सूरत के नगर निगम चुनावों में पार्टी ने 27 वार्डों पर जीत प्राप्त की थी। गौरतलब है कि राघव चड्ढा की अगुवाई में आप ने मार्च में पंजाब विधानसभा की 117 में से 92 सीटों पर भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज की थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बेटे ने मां की गला दबाकर की हत्या, आरोपी बेटा फरार

रानीताल :  थाना हरिपुर के तहत पुलिस चौकी रानीताल में पुत्र ने अपनी मां का गला दबा कर हत्या कर दी है। मृतका प्रवासी है। आरोपी मौके से फरार हैं और रानीताल पुलिस की...
article-image
पंजाब

चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन संबंधी सी-विजिल एप के माध्यम से की जा सकती है शिकायत

होशियारपुर, 27 मार्चः लोक सभा चुनाव संबंधी आदर्श चुनाव आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से लगातार प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी के...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज का बी.काम. पांचवें सेमेस्टर का परिणाम शानदार

गढ़शंकर,  3 फरवरी: बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में चल रहे डिग्री कोर्स बी.काम पांचवें सेमेस्टर का परिणाम शानदार रहा है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अमनदीप हीरा ने बताया कि पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गैंगस्टर लॉरेंस ​​​​​​​का इंटरव्यू हुआ था सिग्नल ऐप पर : नहीं पकड़ पाते जैमर सिग्नल ऐप और विकर मी जैसे ऐप का इस्तेमाल

चंडीगढ़ : जेल के अंदर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू सिग्नल ऐप के जरिए हुआ था। यह खुलासा डीजीपी प्रबोध कुमार की अगुवाई में बनाई गई एसआईटी ने हाईकोर्ट बताई। इस मामले में...
Translate »
error: Content is protected !!