होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : शिक्षकों के अग्रणी संगठन राजकीय अध्यापक संघ के कोट फतूही ब्लॉक अध्यक्ष नरिंदर अजनोहा और महासचिव उंकार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षक समस्याओं को लेकर ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारी चरणजीत सिद्धू से मुलाकात की। ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राजकीय अध्यापक संघ ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल हरमनोज कुमार, सुरिंदर सिंह, सीएचटी दर्शन कौर, धर्मवीर सिंह, लछमी देवी, पवनदीप सिंह, कमलजीत सिंह, अरुण कुमार, नेहा और सुरजीत कौर आदि उपस्थित थे।