एएम नाथ। सलूणी : राजकीय महाविद्यालय सलूणी के 2 छात्रों का चयन इस वर्ष के राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में रेंजर एवं रोवर इकाई में हुआ है। महाविद्यालय के रोवर इकाई के प्रभारी श्री शुभम डोगरा ने बताया कि बीए द्वितीय वर्ष के 2 रोवर्स; साहिल कुमार एवं आदिल रजा खान का 20 जनवरी 2026 से 26 जनवरी 2026 तक शिमला में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए चयन हुआ है।
शिविर में प्रदेश भर से 60 रोवर एवं 60 रेंजर का चयन किया गया। यह अत्यंत हर्ष।का विषय है कि चंबा जिले से राजकीय महाविद्यालय सलूणी के इन रोवर्स का चयन अत्यंत गर्व का विषय है। यह दोनों छात्र इससे पूर्व निपुण शिविर और प्रथम राष्ट्रीय रेंजर एवं रोवर जंबूरी, छत्तीसगढ़ में आयोजित शिविर में भी सफलतापूर्वक महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर चुके है।
महाविद्यालय के प्राचार्य मोहिंदर कुमार सलारिया ने इस अवसर पर दोनों चयनित छात्रों को शुभकामनाएँ दी और बताया कि महाविद्यालय में रेंजर एवं रोवर इकाई का गठन पिछले वर्ष ही हुआ है और ये दोनों छात्र पहले रोवर बैच से है। ऐसे में इन दोनों का चयन होना भविष्य के रोवर एवं रेंजर के लिए भी उत्साहवर्धक होगा।
