एएम नाथ। सलूणी (चम्बा) : राजकीय महाविद्यालय सलूणी में बुधवार को रेड रिबन क्लब तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ब्लॉक किहार के संयुक्त तत्वावधान में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय में अध्ययनरत 250 विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में 6 टीमों ने भाग लिया जिसमें बीए तृतीय वर्ष के छात्र नागेश और साहिल शर्मा प्रथम स्थान पर रहे और बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्राची और वंशिका की टीम रही। तृतीय स्थान पर बीकॉम तृतीय वर्ष का छात्र दीप राज और बीकॉम प्रथम वर्ष के अब्बास खान की टीम रही। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहिंदर कुमार सलारिया एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कक्कड़ जी ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम में रेड रिबन क्लब के नोडल प्रभारी श्री सौरभ मिश्रा, प्रवक्ता श्रीमती पिंकी देवी, प्रवक्ता श्री दिनेश कुमार, प्रवक्ता श्री गुरदेव भी उपस्थित रहे।