राजकुमार ब्रिजिंदर सिंह सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न : लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता किए पुरस्कृत

by

प्रतियोगिता में 140 टीमों ने लिया हिस्सा

एएम नाथ। चम्बा :  लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज चंबा के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित 20 वें राजकुमार ब्रिजिंदर सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि भाग लिया।


कार्यक्रम में विधायक नीरज नैय्यर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह में लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री को अध्यक्ष राजकुमार ब्रिजिंदर सिंह क्रिकेट क्लब एवं पूर्व मंत्री आशा कुमारी ने शाल, टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री ने इस दौरान प्रतियोगिता के विजेता टीमों को ट्राफी तथा नगद राशि के रूप में पुरस्कार प्रदान किए।

विक्रमादित्य सिंह ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रतियोगिता आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों विशेषकर नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने साथ में यह भी कहा कि अगले वर्ष से टूर्नामेंट में महिला क्रिकेट टीमों को भी शामिल किया जाए।
लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री ने गत आपदा के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा एकजुटता और मानवीय संवेदनाओं की सराहना करते हुए कहा कि “चंबा का दिल सचमुच बहुत बड़ा है।
उन्होंने राज्य सरकार की ओर से जिला के सर्वांगीण विकास का भरोसा भी लोगों को दिया ।


विक्रमादित्य सिंह ने इस दौरान स्थानीय कलाकार कर्ण कुमार के लोकगीत का भी विमोचन किया ।
इस दौरान स्थानीय विधायक नीरज नैय्यर ने भी अपना संबोधन रखा । उन्होंने विधानसभा क्षेत्र चंबा के अंतर्गत
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना -4 के लगभग 82 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली 14 संपर्क सड़कों की स्वीकृति को लेकर मंत्री का आभार व्यक्त किया ।
लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री का पूर्व मंत्री आशा कुमारी ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता गत 20 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रही है जो चंबा की समृद्ध खेल संस्कृति और खेल प्रेमियों की प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष इस प्रतियोगिता में 140 टीमों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अमित भरमौरी, कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कमल ठाकुर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल,
मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग उत्तरी क्षेत्र विकास सूद, अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया, अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मंत्रियों के यात्रा भत्ते में बढ़ोतरी : पहले था 18 रुपए अब 25 रुपये प्रति किमी मिलेगा यात्रा भत्ता

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंत्रियों के यात्रा और दैनिक भत्तों से जुड़े नियमों में संशोधन किया है। नए संशोधन के बाद अब मंत्रियों के यात्रा और दैनिक भत्ते की दरों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

2 आईएएस अधिकारियों का तबादला – एक एचएएस अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार

एएम नाथ । शिमला :  हिमाचल प्रदेश सरकार ने सिविल सेवा बोर्ड की सिफारिशों पर दो आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जबकि एक एचएएस अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इस संबंध...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सीजफायर – भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर, गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला

भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए सहमत हो गए हैं। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार को इसकी पुष्टि कर दी। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 15:35...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रसाद योजना के तहत होगा जिला के धार्मिक पर्यटक स्थलों का विकास : DC मुकेश रेपसवाल

एएम नाथ। चम्बा  ;  प्रसाद योजना के तहत जिला के धार्मिक पर्यटक स्थलों में अनेक नई विकास परियोजनाओं को शुरू किया जाएगा । इससे न केवल यहां आने वाले धार्मिक पर्यटकों के लिए सुविधाओं...
Translate »
error: Content is protected !!