राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बीएलए नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया के बारे में दी गई जानकारी

by
होशियारपुर, 22 फरवरी: डिप्टी कमिश्नर-कम-ज़िला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने आज ज़िला प्रशासकीय कॉम्प्लेक्स में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति प्रक्रिया और इससे जुड़े आवश्यक दिशानिर्देशों पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को बीएलए नियुक्त करने की सुविधा प्रदान की गई है। इसका उद्देश्य मतदाता सूची की तैयारी और शुद्धिकरण प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि प्रत्येक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल अपने अध्यक्ष या सचिव के माध्यम से जिला प्रतिनिधि अथवा विधान सभा स्तर पर किसी पार्टी सदस्य को बीएलए नियुक्त करने के लिए अधिकृत कर सकता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक राजनीतिक दल एक से अधिक व्यक्तियों को बीएलए के रूप में अधिकृत कर सकता है, बशर्ते वे संबंधित चुनाव क्षेत्र के मतदाता हों। बीएलए को मतदाता सूची के निर्धारित भाग की ड्राफ्ट कॉपी बूथ लेवल अधिकारी से प्राप्त करनी होगी। उन्होंने बताया कि आम तौर पर वोटर सूची के प्रत्येक भाग के लिए एक बीएलए नियुक्त किया जा सकता है, और वह उसी भाग में पंजीकृत मतदाता होना चाहिए। यदि एक ही इमारत में कई मतदान केंद्र हैं, तो एक बीएलए को एक से अधिक भागों की जिम्मेदारी दी जा सकती है। बीएलए की नियुक्ति तब तक मान्य रहेगी जब तक संबंधित राजनीतिक दल उसे बदलने का निर्णय नहीं लेता या वह मतदाता सूची से बाहर नहीं हो जाता।
जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरकारी, अर्ध-सरकारी, सार्वजनिक उपक्रमों  में कार्यरत व्यक्ति बीएलए नहीं बन सकते। बीएलए की नियुक्ति पत्र निर्धारित फॉर्म में बूथ लेवल अधिकारी को सौंपना होगा। बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से लागू करने में प्रशासन को सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शिरोमणि अकाली दल से लखविंदर सिंह लक्खी, भाजपा से भूषण कुमार शर्मा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से रजनीश टंडन, सी.पी.आई(एम) बलविंदर सिंह व आम आदमी पार्टी से जसपाल सिंह मौजूद थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

श्री खुरालगढ़ साहिब में पीने वाले पानी का ट्यूबवेल , रिटेनिग वॉल बनाने व 100 सोलर लाईटें लगवाने की मंजूरी : पंकज

गढ़शंकर। पंजाब सरकार द्वारा मनोनीत श्री गुरु रविदास मेमोरियल फाउंडेशन के सदस्य, पंकज कृपाल एडवोकेट ने जानकारी देते हुए कहा कि कैबनिट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी से मिलकर कर श्री खुरालगढ़ साहिब में पीने...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

14 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी राष्ट्रीय लोक अदालत

एएम नाथ। बिलासपुर 30 सितम्बर- सचिव (सीनियर सिविल जज), जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, बिलासपुर, मनीषा गोयल ने बताया कि बिलासपुर जिला के विभिन्न न्यायालय परिसरों में 14 दिसम्बर, 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित...
article-image
पंजाब

धामी के बाद अब प्रो. बंडूगर ने दिया इस्तीफा, SGPC में नहीं थम रहा विवाद

पटियाला। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी  के प्रधान पद से एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद बनी विवादात्मक स्थिति के चलते शिरोमणि कमेटी प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान प्रोफेसर किरपाल सिंह...
पंजाब

गुरु रविदास महाराज जी के तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब में सांपला को नहीं किया गया सम्मानित 

   दिल्ली में तोड़े गए श्री गुरु रविदास जी के मंदिर को अभी तक नहीं उसी स्थान पर ना बनाए जाने को लेकर  और किसानी बिलों के विरोध में रोष जताया  गढ़शंकर । राष्ट्रीय...
Translate »
error: Content is protected !!