राजनीति से परे होकर…. अमित शाह से मिलीं प्रियंका गांधी, की ये खास अपील, जानें क्या मिला जवाब

by
प्रियंका गांधी को सांसद के तौर पर संसद पहुंचे अभी एक हफ्ते का वक्त भी नहीं हुआ है कि उन्होंने अपनी अलग राजनीति की पहली तस्वीर पेश कर दी है । प्रियंका गांधी ने वायनाड में आ रही है प्राकृतिक आपदाओं को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
यह मुलाकात इस वजह से भी अहम कही जा सकती है क्योंकि गांधी परिवार की तरफ से केंद्र सरकार के किसी मंत्री और खास और पर गृह मंत्री से अपने लोकसभा क्षेत्र को लेकर इस तरह की मुलाकातें कम ही याद आती है।
वायानाड के लिए विशेष पैकेज की मांगा :
वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने बुधवार (4 दिसंबर 2024) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह मुलाकात करीबन 10 मिनट तक चली। इस मुलाकात में प्रियंका गांधी ने प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे वायानाड के लिए 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विशेष सहायता की मांग की। अमित शाह से मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने बताया कि उनकी केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात अच्छी रही।
कल शाम तक जवाब देंगे गृह मंत्री :   प्रियंका ने कहा कि उनसे कहा गया है कि गुरुवार 5 दिसंबर शाम तक उन्होंने जिन मांगों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात की है, उस पर वापस जवाब दिया जाएगा। वायनाड से चुनकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी की केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात इस वजह से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां पर प्रियंका गांधी केंद्र सरकार की मदद मांगने के लिए पहुंची, तो उस क्षेत्र के लिए जहां की जनता ने उनको सांसद चुनकर संसद तक पहुंचाया है।
                        वायनाड में चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने वोट मांगते हुए अपील की थी कि जनता अगर उनको सांसद के तौर पर जीता कर संसद भेजते हैं तो उनकी समस्या को उठाया जाएगा। एक तरह से प्रियंका गांधी ने इस मुलाकात के जरिए वायानाड की जनता से किया हुआ वादा भी पूरा करने की कोशिश भी अपनी इस मुलाकात के जरिए दिखा दी है।
‘गृह मंत्री को वायनाड की स्थिति से अवगत कराया’ :  गृह मंत्री से मुलाकात के बाद सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, “हमने गृह मंत्री को वायनाड की स्थिति से अवगत कराया है। उन्हें बताया है कि वहां क्या-क्या हुआ है और लोग पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं. लोगों के पास कोई सपोर्ट सिस्टम नहीं बचा है। लोगों के घर, बिजनेस सब कुछ बह गया है. हमने अपील की है कि राजनीति को परे रखते हुए वहां लोगों की जितनी मदद की जाए वो करें। प्रियंका गांधी ने कहा कि हमने अपील की है कि राजनीति को परे रखते हुए वहां लोगों की जितनी मदद की जाए वो करें।

You may also like

पंजाब

Dr. Daljit Ajnoha Honoured by

Hoshiarpur /2March /Buearu :  Eminent  personality Dr. Daljit Ajnoha was honoured in a special ceremony organized by the Batra Family. The event was a heartfelt occasion where Dr. Ajnoha was felicitated for his remarkable...
हिमाचल प्रदेश

ऊना और रक्कड़ में किए 2 करोड़ के उद्घाटन :

1.40 करोड़ से निर्मित दो पार्किंग स्थलों, 51 लाख से निर्मित दो पार्क और 14 लाख से निर्मित सामुदायिक भवन किया जनता को समर्पित ऊना, 9 अक्तूबर – वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के...
समाचार , हिमाचल प्रदेश

पिछली भाजपा ने सरकार के कार्यकाल में पुलिस भर्ती घोटाला, 100 करोड़ रुपये का खनन घोटाला तथा 2500 करोड़ का क्रिप्टो करंसी घोटाला हुया -मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

जिला हमीरपुर के प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री ने जारी किए 14 करोड़ रुपये, शहर में बिजली तारों को भूमिगत करने के लिए 20 करोड़ रुपये देने की घोषणा की हमीरपुर : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह...
हिमाचल प्रदेश

ऊना जिले में नियोजित विकास के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर काम करें अधिकारी – उपमुख्यमंत्री

रोहित जसवाल।  ऊना, 13 दिसंबर. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना जिले में नियोजित विकास के लिए अधिकारियों को प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगला एक वर्ष जिले के पांचों...
error: Content is protected !!