माहिलपुर : राजन न्यूज़ एजेंसी संचालक राजन का शव बिस्त दोआब नहर में ईसपुर गांव के पास बरामद हुआ है और पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सिविल अस्पताल गढ़शंकर के शवगृह में पोस्टमार्टम करवाने के लिए रखवा दिया है।
गौरतलब है कि मंगलवार को राजन न्यूज़ एजेंसी के संचालक राजन की पत्नी व भतीजे रविंदर कुमार वासी माहिलपुर ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से बिजनेस को लेकर परेशान थे और इस संबंध में उन्होंने घर मे बात भी की थी और हमने उन्हें कहा था कि बिजनेस में उतार चढ़ाव आते रहते हैं इसलिए सब्र से काम लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि मंगलवार को राजन अपनी एक्टिवा नंबर पब24डी1380 पर सवार होकर साढे दस बजे कहीं चले गए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें सूचित किया था कि उनका मोबाइल फोन व एक्टिवा बिस्त दोआब नहर के मन्नहाना पुलिया के पास से मिला था। लोगों ने संदेह जताया था कि हो सकता है कि बिजनेस से परेशान हो कर राजन ने नहर में छलांग लगा दी हो इसी बात को लेकर पूरा परिवार चिंतित था और उनका अंदेशा सच्च साबित हुआ।