शिमला : विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिश पर हिमाचल प्रदेश के राजस्व विभाग ने 22 नायब तहसीलदार को पदोन्नत करके तहसीलदार, एक तहसीलदार को जिला राजस्व अधिकारी और अंडर ट्रांसफर चल रही एक राजस्व अधिकारी को तैनाती दी गई।
सरकार ने पदोन्नति के बाद सिरमौर के लिए अंडर ट्रांसफर चल रही नीरजा शर्मा को सोलन का जिला राजस्व अधिकारी लगाया है। इन्हें एससी/एसटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन सोलन और तहसीलदार रिकवरी का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। तहसीलदार दहाहू सिरमौर चेतन चौहान को हाईकोर्ट में विचाराधीन मामले में आदेश आने तक एडहॉक आधार पर पदोन्नति देकर जिला राजस्व अधिकारी सिरमौर नाहन लगाया है। कोर्ट के आदेश नहीं आने तक चेतन चौहान वरिष्ठता इत्यादि के लाभ के लिए क्लेम नहीं कर पाएंगे।
नायब तहसीलदारसे पदोन्नत हुए तहसीलदार : लक्ष्मण सिंह, संदीप कुमार, शांता कुमार, सतेंद्र जीत, गिरीराज, रजत सेठी, नितेश ठाकुर, साजन, पूजा शर्मा, अनिल राणा, अभिषेक चौहान, जय सिंह, ललित कुमार, राधिका, रमेश कुमार, अजय कुमार, सुभाष कुमार, अनुज शर्मा, रेखा देवी, धर्मपाल, राकेश कुमार और हंसराज शामिल हैं। एक अन्य आदेशों के तहत मुख्य सचिव RD धीमान ने सरकार ने एसडीएम उदयपुर लाहौल स्पीति निशांत तोमर को बीडीओ उदयपुर का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है।
राजस्व विभाग : 22 नायब तहसीलदार को पदोन्नत करके तहसीलदार बनाया
Sep 30, 2022