राज्यपाल ने किया मेगा नेत्र परीक्षण शिविर के शुभारम्भ :स्वास्थ्य क्षेत्र में आया देश में क्रांतिकारी बदलावः राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल

by

प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत के मिशन को पूरा कर रहे हैं अनुराग’
ऊना, 15 अप्रैल – राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि प्रिवेंटिव हेल्थ एण्ड केयर को लेकर जो प्रयास पिछले कुछ समय में हुए हैं उनके बेहतर परिणाम आज देश के सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच व आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के कारण आज देश स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
राज्यपाल आज यहां डी.ए.वी. सेंटनरी पब्लिक स्कूल ऊना में ‘प्रयास’ संस्था द्वारा आयोजित मेगा नेत्र परीक्षण शिविर के शुभारम्भ अवसर पर संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने ‘‘अस्पताल-संसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा’’ को पिछले पांच वर्षों से सफलतापूर्वक निरंतर जारी रखने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस सेवा के माध्यम से प्रदेशवासियों को निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य जांच सेवा का लाभ मिल रहा है और उनका यह प्रयास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘स्वस्थ भारत’’ के सपने को साकार करने में योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि जिन मरीजांे को गांव से अस्पताल तक पहुंचाने में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उनकी यह समस्या इस सेवा से दूर हो रही है।
श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के कारण आज देश स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी बदलाव के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कभी किसी ने सोचा नहीं था कि दवाएं, टीके, मेडिकल डिवाइसीस इत्यादि पर हमारी विदेशों पर आत्मनिर्भरता खत्म हो जाएगी। लेकिन, आज भारत में बना कोरोना का टीका न केवल देशवासियों के बहुमूल्य जीवन को बचाने में सहायक हुआ बल्कि हमने विदेशों को भी उपलब्ध करवाकर दुनिया मेें मिसाल पेश की।
राज्यपाल ने कहा कि भारत सरकार ने उपचार को सबके लिए सुलभ बनाने के अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए। आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज इसी का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आज देशभर में करीब 9 हजार से अधिक जनऔषधि केंद्र हैं। इन केंद्रों पर बाजार से बहुत सस्ती कीमत पर दवाएं उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों के लिए देश में अच्छे और आधुनिक हेल्थ इंफ्रा तैयार हो रहे हैं। पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत क्रिटिकल हेल्थ इंफ्रा को छोटे शहरों और कस्बों तक ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रिवेंटिव हेल्थ एण्ड केयर को लेकर जो प्रयास पिछले कुछ समय में हुए हैं उनके बेहतर परिणाम आज देश के सामने आ रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि ‘‘अस्पताल-संसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा’’ की सुविधा का और विस्तार होगा।
इस अवसर पर, राज्यपाल ने नेत्र जांच करवाने आए लोगों को चश्मे भी वितरित किए। उन्होंने शिविर का दौरा भी किया और नेत्र रोगियों से बातचीत भी की।
33 अस्पताल-संसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा 8 जिलों में कार्यरतः अनुराग
इस अवसर पर, कंेद्रीय खेल, युवा मामले तथा सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने राज्यपाल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रयास संस्था ने चिकित्सा सुविधा को लेकर यह प्रयास किया है ताकि घर-घर लोगों को स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में लोगों के सहयोग से तीन मेडिकल यूनिट से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में ‘‘अस्पताल-संसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा’’ को शुरू किया गया था और आज करीब 33 एम्बुलैंस सेवा प्रदेश के 8 जिलों में कार्यरत हैं। अब तक करीब 8 लाख से अधिक लोगों को इसके माध्यम से सहायता उपलब्ध करवाई जा चुकी है। यहां तक कि प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों में भी इसका लाभ हमारे लोग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्था के माध्यम से देश के विशेषज्ञ चिकित्सकों से उन्होंने आग्रह किया और ऊना में करीब 30 चिकित्सकों के सहयोग से यह मेगा कैंप लगाया जा रहा है और अभी तक क्षेत्र में 2300 व्यक्तियों की नेत्र जांच की जा चुकी है। 98 साल की वृद्ध महिला तक अपनी आंखों का जांच करवाने इस शिविर में आ रहे हैं और यह उत्साह अच्छा काम करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे शिविर लगाकर लोगों को लाभान्वित करने के प्रयास किए जाते रहेंगे। उन्होंने इस शिविर मेें डी.ए.बी. स्कूल के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विशेष सहयोग से स्वास्थ्य क्षेत्र हो या फिर अन्य अधोसंरचना विकास, हिमाचल को अनेक योजनाएं मिली हैं। सड़क निर्माण के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हो रहा है, जिसमें केंद्र सरकार उदारतापूर्वक सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल का लम्बा अनुभव हिमाचल प्रदेश को मिलेगा।
इस अवसर पर, विधायक श्री सतपाल सिंह सत्ती ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से देश के नामी चिकित्सकों के सहयोग से क्षेत्र के लोगों के लिए यह शिविर लगाया गया है जिससे लोग व्यापक तौर पर लाभन्वित हो रहे हैं।
पूर्व मंत्री श्री वीरेन्द्र कंवर, पूर्व विधायक श्री बलबीर चैधरी, पूर्व विधायक श्री राजेश ठाकुर, हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, गवर्नमेंट बिजनस के प्रमुख श्री कमल चुघ, हंस फाउंडेशन के श्री पुरन सैनी, क्षेत्रीय ऑपथेमोलोजी के निदेशक डॉ. एस.पी. सिंह, देश के विभिन्न अस्पतालों से आए विशेषज्ञ चिकित्सक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
इससे पूर्व, आज प्रातः राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोह ग्राउंड पहुंचने पर उपायुक्त श्री राघव शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अर्जित सेन तथा पूर्व मंत्री श्री वीरेंद्र कंवर ने स्वागत किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

1.5 लाख रुपये जुर्माना : आरटीओ ने तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को बिना परमिट पराली के पकड़ा

नालागढ़ : हिमाचल की सीमा में पंजाब से पराली लेकर बिना परमिट के आए तीन ट्रैक्टरों का आरटीओ ने चालान कर 1.5 लाख रुपये जुर्माना किया है। यह तीनों ट्रैक्टर एग्रीकल्चर के लिए खरीदे...
article-image
पंजाब

प्रवासी मजदूरों के लिए कौंसिल अध्यक्ष संजय साहनी बना मसीहा, महाराष्ट्र के प्रवासी मजदूरों को खाने पीने की चीजें तो दी साथ में दो दर्जन मजदूरों की रेलवे टिक्टों के पैसे भी दिए

कोरोना महांमारी में हमें एक दूसरे की मद्द करनी चाहिए:संजय साहनी नंगल : महाराष्ट्र के दो दर्जन प्रवासी मजदूर जिनके पास ना महाराष्ट्र में घर जाने के लिए पैसे थे और ना ही कुछ...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पूर्व सूबेदार से साढ़े दस लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

गढ़शंकर, 1 जनवरी : पिछले दिनों गढ़शंकर के बीत इलाके के शेखोंवाल गांव के पूर्व सूबेदार के साथ साढ़े दस लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में अज्ञात लोगों के विरुद्ध साइबर क्राइम...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गोल्डन टेंपल में कड़ाहे में गिरा सेवादार, मौत : सेवादार का आलू उबालते समय फिसला था पैर

अमृतसर, 10 अगस्त | गोल्डन टेंपल के लंगर हॉल में कढ़ाई में गिरे सेवादार की 8 दिन के इलाज के बाद मौत हो गई। 1-2 अगस्त की रात को सेवादार सेवा करते समय उबलते...
Translate »
error: Content is protected !!