होशियारपुर 27 सिमम्बर : पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने राज्य स्तरीय ड्राइंग प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने वाली छात्रा को महंत श्री उदयगिरि जी महाराज के पावन सानिध्य में सम्मानित किया।
इस मौके खन्ना ने कहा की रेमन डोगरा ने अपनी इस उपलब्धि के चलते अपने जिले का नाम रोशन किया है। खन्ना ने कहा की रेमन डोगरा ने अपनी शिक्षा के साथ साथ कला के क्षेत्र में जो उपलब्धि हासिल की है वह काबिले तारीफ है। खन्ना ने रेमन डोगरा के माता पिता तथा शिक्षकों को उसकी इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस मौके पर महंत श्री उदयगिरि जी महाराज ने रेमन डोगरा को आशीर्वाद स्वरूप पवित्र माला भेंट की।
