एएम नाथ। पालमपुर, 6 जून : आयुक्त राज्य चुनाव आयोग अनिल कुमार खाची ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पालमपुर में पंचायती राज व शहरी निकायों की चुनाव प्रक्रिया की व्यवस्थाओं को लेकर पालमपुर और बैजनाथ उपमंडल के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान उन्होंने उपमंडल में जिला परिषद वार्ड , पंचायत समिति वार्ड , कुल पंचायत, पंचायत वार्ड, शहरी निकायों के वार्डो के परिसीमन बारे व मतदाता सूची से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के बारे में आमजन तक जानकारी पहुंचाना सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए ताकि समय रहते दावे व आक्षेप प्रस्तुत किए जा सके।
उन्होंने आगामी पंचायती राज निर्वाचन की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती, एसडीएम बैजनाथ संकल्प गौतम, उप आयुक्त नगर निगम विकास शर्मा, खंड विकास अधिकारी पालमपुर भानु प्रताप, पंचरुखी सिकंदर कुमार, पंचायत निरीक्षक बैजनाथ पवन ठाकुर मौजूद रहे।